नईदिल्ली : कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी नें ब्राह्मणों की तारीफ़ करते हुए कहा कि देश निर्माण में उनकी अहम भूमिका है।
उदितराज को ब्राह्मण विरोधी बयान पर उन्ही की पार्टी के प्रवक्ता भड़क गए और कहा कि ये मानसिकता छोड़ दो |
भारत में आज खेलों में जहाँ गली-गली में बच्चा-बच्चा हिमा दास का नाम रटने में अपने आप को भारतीय बताकर गौरवान्वित महसूस कर रहा है वहीं कुछ नेता अपनी जातिवादी राजनैतिक दुकान चलाने में लगे हुए हैं |
इसी बीच भाजपा से सांसद रहे व वर्तमान में काँग्रेस का हाथ थाम चुके डाक्टर उदितराज नें विवादित बयान देकर बखेड़ा खड़ा कर दिया है |
आपको बता दें कि भारतीय धावक हिमा दास पिछले 1 के अंदर ही 5 गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुकी हैं |
Like Our Facebook Page: Click here to like
डॉ उदित राज संविधान लागू होने के बाद सब बराबर हैं अपनी मानसिकता बदलिए कि ब्राह्मण अत्याचार कर रहे हैं
ना अब मनुवाद लागू हो सकता है ना अन्य कोई वाद अब सिर्फ संविधानवाद लागू है
आजादी के आंदोलन एवं उसके बाद ब्राह्मणों का देश को बनाने में बहुत बड़ा योगदान है
ब्राह्मण होना पाप नहीं https://t.co/YNFPa5Ukuk— Rajiv Tyagi (@RTforINC) July 23, 2019
जो ब्राह्मण को भला बुरा कहता हे ओ कान खोलकर सुन ले
ब्राह्मण अपने वतन और इस धरती के लिए मरता आया और
मरता रहेगा और रही बीरता की बात तो सुनो चन्द्रा शेखर आजाद
से लेकर बाजी राव पेशवा मंगल पांडेय किसका किसका नाम
कहा जाये और रही खेल की बात तो क्रिकेट में रोहित sarma
सिदार्थ कोल इशांत शर्मा भी तो अपना परचम लहरा रहे हे
और रही हिमा दास की तो वह दलित होने से पहले इस देश की
बेटी हे उस गोल्डन गर्ल को हम हार्दिक सुभकामनाये देते है