‘आजादी आंदोलन से लेकर देश बनाने में ब्राह्मणों का बहुत बड़ा योगदान है’: कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी

नईदिल्ली : कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी नें ब्राह्मणों की तारीफ़ करते हुए कहा कि देश निर्माण में उनकी अहम भूमिका है।

उदितराज को ब्राह्मण विरोधी बयान पर उन्ही की पार्टी के प्रवक्ता भड़क गए और कहा कि ये मानसिकता छोड़ दो |

भारत में आज खेलों में जहाँ गली-गली में बच्चा-बच्चा हिमा दास का नाम रटने में अपने आप को भारतीय बताकर गौरवान्वित महसूस कर रहा है वहीं कुछ नेता अपनी जातिवादी राजनैतिक दुकान चलाने में लगे हुए हैं |

इसी बीच भाजपा से सांसद रहे व वर्तमान में काँग्रेस का हाथ थाम चुके डाक्टर उदितराज नें विवादित बयान देकर बखेड़ा खड़ा कर दिया है |

आपको बता दें कि भारतीय धावक हिमा दास पिछले 1 के अंदर ही 5 गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुकी हैं |

Like Our Facebook Page: Click here to like

उधर सोमवार को एक ट्वीट संदेश में दलित चिंतक उदितराज नें ब्राह्मणों के खिलाफ निशाना लगाया और कहा कि “हिमा दास के सरनेम मे दास की जगह मिश्रा, तिवारी, शर्मा ये सब लगा होता तो सरकारें करोड़ों रुपए दे देती |”
इसके आगे उन्होंने कहा कि “ब्राह्मण सरनेम वाली होतीं तो मीडिया भी पूरे दिन देश के सभी चैनलों में चलाते ।”
Suscribe Our Youtube Channel: Click here to Subscribe
उनके इस बयान पर यूजर भी भड़क गए और कहा कि इतनी घटिया सोच से वोट नहीं मिल सकती और जातिवादी राजनीति का जमाना नहीं रहा |

+ posts

1 Comment

  1. जो ब्राह्मण को भला बुरा कहता हे ओ कान खोलकर सुन ले
    ब्राह्मण अपने वतन और इस धरती के लिए मरता आया और
    मरता रहेगा और रही बीरता की बात तो सुनो चन्द्रा शेखर आजाद
    से लेकर बाजी राव पेशवा मंगल पांडेय किसका किसका नाम
    कहा जाये और रही खेल की बात तो क्रिकेट में रोहित sarma
    सिदार्थ कोल इशांत शर्मा भी तो अपना परचम लहरा रहे हे
    और रही हिमा दास की तो वह दलित होने से पहले इस देश की
    बेटी हे उस गोल्डन गर्ल को हम हार्दिक सुभकामनाये देते है

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

वीडियो: चंद्रशेखर नें गीदड़ व कुत्ते से की करणी सेना की तुलना, कहा- ‘शेर-शेर व कुत्ते-कुत्ते होते हैं…’

Next Story

‘जातिगत नहीं, केवल आर्थिक आरक्षण के लिए आंदोलन करने का है समय’: हाईकोर्ट जज, केरल

Latest from नेतागिरी

इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान: हिंदुत्व को बताया ‘बीमारी’, जय श्री राम के नारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित…