पाकिस्तान: हिंदू मंदिर में हथौड़े से हमला कर तोड़ी देवी की मूर्ति, भीड़ ने आरोपी वलीद को किया पुलिस के हवाले

करांची: पाकिस्तान में एक बार फिर हिंदू मंदिर में हमले की घटना आई है। इस बार कराची के रणछोर लाइन में एक हिंदू मंदिर में प्रवेश करने और तोड़फोड़ करने के आरोप में सोमवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

घटना को प्रमुख पाकिस्तानी मीडिया चैनलों ने भी रिपोर्ट किया है जिसके हवाले से सिटी एसएसपी सरफराज नवाज ने बताया कि 25 वर्षीय युवक वलीद ने नयनपुरा स्थित मंदिर में प्रवेश किया और एक मूर्ति पर हथौड़े से हमला किया।

वह शाम करीब 6:15 बजे रणछोर लाइन के नारायणपुरा में जोग माया मंदिर में दाखिल हुआ। प्राथमिकी के अनुसार, आरोपी के हाथ में हथौड़ा था और लोगों के पकड़ने से पहले वह हिंदू देवी जोग माया की मूर्ति को नुकसान पहुंचा चुका था।

उसे ईदगाह पुलिस के हवाले कर दिया गया।  आरोपी पर पाकिस्तान दंड संहिता (शरारत) की धारा 427 और ईशनिंदा से संबंधित पीपीसी की धारा 295 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भीड़ को न्याय दिलाने की मांग को लेकर इलाके में माहौल तनावपूर्ण था। थाने के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई।

रिपोर्ट के मुताबिक जब आरोपी मंदिर के अंदर ही था, तो क्रोधित लोग जमा हो गए, उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई भी कर दी।

एसएसपी ने कहा कि पुलिस मंदिर पहुंची और संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। उसके पास से एक हथौड़ा बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि वलीद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बीते 3 वर्षों में मोदी सरकार ने अल्पसंख्यकों को बाँटी 5200 करोड़ की छात्रवृत्ति

Next Story

ब्राह्मण विरोधी बयान पर भड़के BJP नेता, बोले: मांझी की जीभ काटने वाले को दूंगा 11 लाख का इनाम

Latest from देश विदेश - क्राइम

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…