इस मणिपुरी गेंदबाज नें 11 रन देकर पूरी टीम को भेजा पवेलियन

मणिपुर : क्रिकेट के तड़के में आजकल एक फोटो बहुत दौड़ रही है | सोशल मीडिया में मणिपुर के एक 18 वर्षीय गेंदबाज क्विंटल भर तारीफें बटोर रहे हैं |

रेक्स सिंह नें 11 रन देकर अकेले ही समेटी पारी :

बात है भईया मणिपुर के लेफ्टी गेंदबाज रेक्स सिंह की जिन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के कूच बिहार ट्राफी में सामने वाली टीम के सभी 10 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया |

उनके इस तूफानी स्पेल का क्या कहना भईया ? बाकई में कातिलाना स्पेल ! उन्होंने 9.5 ओवर की गेंदबाजी में 6 मेडेन के साथ बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए तरसा दिया और सिर्फ 11 रन दिए |

इस 10 विकेट में 5 बल्लेबाजों के तो डंडे ही उखाड़ दिए, 3 नें फील्डरों को कैच थमा दिया और बांकी बचे 2 एलबीडब्ल्यू होकर चलते बने | इस तरह से पूरे मैच में उन्होंने कुल 15 विकेट अपने एकाउंट में जमा करवाए |

इस सीजन में दूसरी बार हुआ ये कमाल :

अभी तो बात की हमनें मणिपुर के रेक्स सिंह की लेकिन आप को बता दें कि इस सीजन में यह दूसरी बार है जब एक ही गेंदबाज नें 10 विकेट चटकाए हों |

बल्कि मणिपुर के ही खिलाफ पुदुचेरी के लेफ्ट आर्म स्पिनर सिदक सिंह नें भी पूरे के पूरे 10 बल्लेबाजों को आउट किया |

ये कमाल सिदक नें सीके नायडू ट्राफी में मणिपुर के खिलाफ किया था | इधर रेक्स की इस घातक गेंदबाजी पर हरभजन सिंह जैसे बड़े क्रिकेटरों नें तारीफ़ में कसीदे पढ़े हैं |

 

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

राहुल गाँधी पप्पू नहीं पापा बनने के लिए काम करे : रामदास अठावले

Next Story

बालीबुड स्टार नें जिग्नेश मेवाणी को तेल निकालने को क्यों कहा…?

Latest from क्रिकेट

पाक में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खेलने पर संदेह, खेल मंत्री बोले- पहले भी कई टीमें वहां खेलने से कर चुकी हैं मना

नई दिल्ली: 2025 में पाकिस्तान में होने वाले ICC टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी में भारत हिस्सा लेगा…