हाथरस: मीडिया एवं राजनीतिक पार्टी ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में मसाला फैक्ट्री में जानवर की लीद मिलाने का दावा किया है। जिसे उत्तर प्रदेश सरकार की एजेंसी #InfoUPFactCheck ने इस दावे को गलत करार दिया है।
इस मसले पर हाथरस जिलाधिकारी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने फैक्ट्री से नमूने संग्रहित किए हैं तथा मसाले में किसी भी जानवर की लीद की पुष्टि नहीं की गई है।
भीम आर्मी ने भी इसपर भ्रामक प्रचार किया। इसके राजनीतिक दल आजाद समाज पार्टी के प्रवक्ता सूरज कुमार बौद्ध ने कहा था कि “आप गाय के मूत्र/गोबर पर ही अटके हुए हैं, इधर हाथरस से ‘हिंदू युवा वाहिनी’ नेता गधे का गोबर मिलाकर मसाला बेच रहा है। वाह, योगी आदित्यनाथ की महिमा अपरंपार है।
इसके अलावा समाजवादी पार्टी व पत्रकार ने भी इस मामले पर भ्रामक जानकारी साझा की। सपा एमएलसी सुनील यादव ने कहा था देश में नफरत का ज़हर घोलने का काम हो या खाने-पीने के सामानों में मिलावट का काम हो, हर जगह आपको यही संघी भाजपाई मिलेंगे। ब्रांडेड मसाला कंपनियों के पैकेट में गधे का गोबर मिला के बेचने वाला हाथरस का हिंदू युवा वाहिनी का सह मंडल प्रभारी निकला।योगी आदित्यनाथ जी ये क्या हो रहा है?
अन्य सपा नेत्री प्रीति चौबे ने कहा था कि योगी बाबा जी वाली हिन्दू युवा वाहिनी: हाथरस में गधे की लीद से मसाला बनाने वाली फैक्ट्री सील, संचालक हिंदू युवा वाहिनी नेता गिरफ्तार।