‘भगवान ने मौका दिया’: मिलिए नासा की इंटर्न बहनें पूजा व प्रतिमा से, देवी देवताओं वाली तस्वीरें वायरल

नई दिल्ली: पूजा और प्रतिमा रॉय दो बहनें हैं जो वर्तमान में कंप्यूटर इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी में पढ़ाई कर रही हैं और नासा ग्लेन पर इंटर्नशिप कर रही हैं। देवी देवताओं के समीप बैठी दोनों बहनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी सराही जा रही हैं।

पूजा रॉय नासा ग्लेन रिसर्च सेंटर में इंटर्न हैं और न्यू यॉर्क सिटी कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी में कंप्यूटर इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी में पढ़ाई करने वाली एक महिला हैं। वो नासा ग्लेन रिसर्च सेंटर में दूरस्थ रूप से इंटर्नशिप कर रही हैं।

 नासा में अपनी भूमिका व अनुभव के बारे में पूजा कहती हैं कि मैं एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर (OSTEM) सह-ऑप इंटर्न के रूप में काम करने के नासा में रोमांचित और कृतज्ञ महसूस करती हूं क्योंकि मैंने नासा मिशनों में योगदान करके कई उपलब्धियां हासिल की हैं।

प्रतिमा रॉय:

प्रतिमा रॉय, नासा ग्लेन रिसर्च सेंटर में एक प्रशिक्षु और कंप्यूटर इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी में न्यू यॉर्क सिटी कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी में एक सीनियर हैं।

प्रतिमा ने नासा में इंटर्नशिप के अपने अनुभवों को साझा किया और कहा कि मुझे वास्तव में विश्वास है कि भगवान और मेरे परिवार की मदद ने मुझे नासा में इंटर्न बनने का अवसर दिया है। भगवान हमारे जीवन में जो कुछ भी करते हैं और जो हम चाहते हैं उसका पालन करते हैं और एक सपना वास्तव में सच हो सकता है!

अपनी वर्तमान परियोजना में भूमिका के बारे में कहती हैं कि मैं CUNY न्यूयॉर्क सिटी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी में पढ़ रही एक कंप्यूटर इंजीनियरिंग छात्र हूं। मैं नासा ग्लेन रिसर्च सेंटर में यहां PeTaL परियोजना पर बहुत आनंद ले रही हूं और काम कर रही हूं।

परियोजना चंद्रमा से मंगल मिशन में वो कहती हैं कि मेरी परियोजना चंद्रमा से मंगल मिशन में शामिल है क्योंकि मैं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, बायोमिमिक्री और एडब्ल्यूएस वेब सेवाओं के बारे में सीख रही हूं।  

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

प्राथिमिकी दर्ज होते ही गिरफ्तारी क्या व्यक्ति के मौलिक अधिकारों के विरुद्ध है !

Next Story

UP: पुरानी रंजिश में छात्र अनुराग पांडे को जहर देने व पीटने के आरोप, मौत, नसिरुल, सद्दाम, शादाब व अख़्तर पर केस

Latest from स्पेशल

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी से अधिक आरक्षण को बताया असंवैधानिक

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने शिक्षण संस्थानों में 50% से अधिक आरक्षण को असंवैधानिक बताया है, हाईकोर्ट…