CAA विरोधियों पे बोले राज ठाकरे, ‘अब पत्थर का पत्थर और तलवार का तलवार से जवाब देंगे’

मुंबई : MNS प्रमुख राज ठाकरे नें CAA व NRC के समर्थन में मोर्चा निकालकर इसके विरोधियों पर प्रहार किया है।

महाराष्ट्र में आज रविवार को CAA व NRC को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानी राज ठाकरे की पार्टी ने अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाया है। MNS नें मुंबई में गिरगांव से लेकर आजाद मैदान आजाद मैदान तक महामोर्चा निकाला। जिसमें MNS के नेताओं का दावा है कि एक लाख से ज्यादा समर्थक मोर्चा का हिस्सा बने।

मुंबई में मोर्चा के कारण जगह-जगह बांग्लादेशी व पाकिस्तानी घुसपैठिए भारत छोड़ो के पोस्टर बैनर लगे दिखे।

MNS Morcha

एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने रैली को संबोधित करते हुए CAA और NRC के विरोध में हिंसक प्रदर्शन करने वालों पर लेकर जमकर हमला बोला। रैली में उन्होंने कहा कि “जो लोग देश भर में प्रदर्शन कर रहे हैं, उनको आज बता देता हूं तुमको दिखा मोर्चे का जवाब मोर्चे से। इसके बाद अगर ज्यादा नाटक किया तो पत्थर का जवाब पत्थर और तलवार का तलवार तलवार से दिया जाएगा।”

इसके आगे राज ठाकरे नें आजादी वाले नारों पर बरसते हुए कहा कि “तुमको जो आजादी मिली है ऐसी आजादी दुनिया में कहीं नहीं है। दुनिया में कहीं भी इतनी आजादी नहीं है जो यहां पर मिली। तो एक साथ मिलकर रहो, जिस देश ने सब कुछ दिया इसे बर्बाद करने के पीछे क्यों लगे हो ?”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

प्रतियोगी परीक्षाओं के नियम में बदलाव, ‘आरक्षण का लाभ लिया तो अनारक्षित वर्ग में चयन नहीं’

Next Story

CAA पर बोले राजस्थान कांग्रेस नेता CP जोशी- ‘राज्यों को लागू करना पड़ेगा CAA’

Latest from नेतागिरी

इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान: हिंदुत्व को बताया ‘बीमारी’, जय श्री राम के नारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित…