सभी मुस्लिम बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर करें वोट : सिद्धू

बिहार :- देश में इस समय चुनाव का माहौल चल रहा है और कुछ समय बाद दूसरे चरण का मतदान होना है, लेकिन इसी के साथ नेताओं के बयान काफी विवादित होते जा रहे हैं। अब नेता ऐसे बयान दे रहें हैं जिससे लोगों में भी आपसी दूरियां बढ़ सकती हैं। अभी कुछ दिन पहले ही चुनाव आयोग ने विवादित बयान देने पर योगी आदित्यनाथ, मायावती और आजम खान जैसे लोगों पर कार्रवाई की है। अब एक और बयान सुर्खियों में है जोकि मुसलमानों को लेकर दिया गया है।

दरअसल, कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बिहार में एक विवादित बयान दे दिया है जिसमे उन्होंने मुसलमानों से कहा है कि आपकी पूरी आबादी एक होकर वोट करती है तो मोदी सुलट जायेगा। कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू बिहार के कटिहार में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। इसके अलावा सिद्धू ने यह भी कहा कि “असदुद्दीन ओवैसी को बीजेपी ने ही खड़ा किया है और ऐसा करके वह मुसलमानों के वोट बाँटना चाहती है।

इसी के साथ नवजोत सिंह सिद्धू के बयान की शिकायत चुनाव आयोग में कर दी गयी है और चुनाव आयोग ने इस मामले में जिला प्रशासन से सिद्धू के बयान की सीडी मांगी है और इसके साथ ही भाषण पर रिपोर्ट देने की बात भी कही है। अब यह देखना होगा कि आगे चुनाव आयोग सिद्धू पर क्या कार्रवाई करता है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कन्हैया बोले थे ‘कौन बेटा माँ से मिलने कैमरा लेके जाता है’, 9 अप्रैल को भूले व खिचाई 2 फोटो

Next Story

BJP नेता का बड़ा बयान, “नोट पर बापू की जगह लगे अम्बेडकर की फोटो…”

Latest from नेतागिरी

इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान: हिंदुत्व को बताया ‘बीमारी’, जय श्री राम के नारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित…