काठमांडू (नेपाल): देश की राष्ट्रवादी पार्टी ने हिंदू राष्ट्र को लेकर अभियान शुरू कर दिया है।
नेपाल में अब फिर से हिन्दू राष्ट्र की मांग शुरू हो गई है। दरअसल नेपाल ने 19 सितम्बर को ही संविधान दिवस मनाया है उसी दौरान नेपाली पार्टी राष्ट्रीय प्रजातंत्रिक पार्टी आरपीपी ने हिंदू राष्ट्र का एजेंडा उठाया है।
बता दें कि आरपीपी नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री कमल थापा की है जो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।कमल थापा ने ट्वीट कर सरकार को सुझाव दिया है कि देश के व्यापक हित को देखते हुए नेपाल को सनातन हिदू राष्ट्र घोषित करें। पार्टी कार्यकर्ता इस संबंध में हस्ताक्षर अभियान भी चला रहे हैं।
उधर कमल थापा ने हाल में अपनी पार्टी के चुनाव चिंह जारी होने पर कहा है कि “आरपीपी जो हिंदू राष्ट्र के एजेंडे को आगे बढ़ाती है, ‘गाय’ एक उपयुक्त चुनाव चिन्ह है। हालांकि, पार्टी की एकता को बनाए रखने के लिए यह समझौता अनिवार्य हो गया।”
आगे कहा कि “अब आरपीपी को एक मजबूत राष्ट्रवादी लोकतांत्रिक शक्ति बनाने के लिए अभियान शुरू कर रहे हैं। एक समूह में बैठने के बाद, आप अपनी इच्छाओं के अनुसार काम नहीं कर सकते हैं। आपको कदम से कदम समझौता करना होगा। सक्षम नेतृत्व अवसर में समझौता / प्रतिकूलता बदलकर सफलता के शिखर पर पहुंचता है।”
इसके बाद हिन्दूराष्ट्र को लेकर थापा बोले “RPP का एकीकरण एक समझौता है। हिंदू राष्ट्र / राजतंत्र के साथ लोकतंत्र की स्थापना का अभियान एकता के आधार पर जारी रहेगा। पार्टी की विचारधारा का बचाव करने और संगठन का निर्माण करने के लिए आरपीपी बिरादरी के अधिकारियों के साथ ‘आभासी’ बैठक में प्रतिभागियों द्वारा व्यक्त की गई प्रतिबद्धता आरपीपी के उज्ज्वल भविष्य का संकेत देती है। आइए हम देश को भ्रष्टाचार, अभियोजन और अधिनायकवाद के संकट से मुक्त करके एक मजबूत / समृद्ध नेपाल बनाने के लिए एकजुट हों।”
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’