वेलिंगटन (NZ): ऑस्ट्रेलियाई देश की प्रधानमंत्री ने हिन्दू मन्दिर में देवी देवताओं का जाकर दर्शन किया।
बीते 6 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप में आने वाले खूबसूरत देश न्यूजीलैंड से कुछ तस्वीरें आई जोकि वहां की चर्चित महिला प्रधानमंत्री जसिंडा आर्डन ने एक हिन्दू मन्दिर का दौरा किया।
पाक्षिक समाचार इंडिया न्यूज लिंक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने 6 अगस्त को देश की राधा कृष्ण मंदिर का दौरा किया। प्रधानमंत्री के दौरे के अवसर पर न्यूजीलैंड में भारतीय दूत मुक्तेश परदेशी भी उपस्थित थे।
PM ने मन्दिर में प्रवेश करने से पहले हिन्दू रीति रिवाजों का पूरा ध्यान रखा। जसिंडा नग्न पैरों के मंदिर में पहुँची और भगवान कृष्ण व राधे का थोड़ी देर ध्यान किया। उन्होंने माथे पर मन्दिर का पवित्र तिलक लगाया और उनसे देश की सुख समृद्धि के लिए भगवान से आशीर्वाद लिया।
इसके बाद PM जसिंडा ने भारतीय दूत मुक्तेश के साथ एक शुद्ध भारतीय शाकाहारी की तरह पूरी, छोले और दाल का भारतीय भोजन किया। वहीं भारतीय दूत से दोनों देशों के सम सामयिक मुद्दों व संस्कृति को लेकर चर्चा भी की।
Some precious moments with Hon. PM of New Zealand @jacindaardern at @indiannewslink event on 6 Aug 2020. She paid a short visit to Radha Krishna Mandir and enjoyed a simple Indian vegetarian meal- Puri, Chhole and Daal. 🙏 pic.twitter.com/Adn25UE1cO
— Muktesh Pardeshi (@MukteshPardeshi) August 8, 2020
बता दें कि न्यूजीलैंड में वर्तमान में 5% भारतीय निवास करते हैं और हिंदी चौथी सबसे बड़ी बोली जाने वाली भाषा है। PM के इस दौरे कीतस्वीरें भारतीय दूूूत मुक्तेश ने सोशल मीडिया पर भी साझा की हैं।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’