चार्ली हेब्दो के कार्टून पर बोले फ्रांस के राष्ट्रपति: ‘मैं पैगंबर मोहम्मद के कार्टून की निंदा नहीं करूंगा’

पेरिस (फ़्रांस): मोहम्मद पर कार्टून बनाने वाले फैसले पर फ्रेंच राष्ट्रपति ने रोक को इनकार किया है।

व्यंग्य पत्रिका चार्ली हेब्दो द्वारा पैगंबर मोहम्मद के कार्टून को फिर से प्रकाशित करने के फैसले पर कुछ भी टिप्पणी करने से फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रॉन ने खुद का बचाव किया है। कार्टून के पुनर्प्रकाशन को लेकर मैक्रॉन ने कहा कि “जजमेंट देना बतौर राष्ट्रपति उचित नहीं, फ्रांस में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है।”

लेबनान की यात्रा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि “एक-दूसरे के लिए भद्रता और सम्मान दिखाने और घृणा के संवाद से बचना, यह फ्रांसीसी नागरिकों पर निर्भर करता है।”

French President Emmanuel Macron

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने कहा कि “2015 में आतंकवादियों द्वारा पत्रिका के कार्यालयों पर किए हमले को लेकर पेरिस में शुरू होने वाले एक ट्रायल के पूर्व संध्या पर कार्टून पुनः प्रकाशित किए हैं।”

जब चार्ली हेब्दो और अन्य प्रकाशनों द्वारा कार्टून पहली बार प्रकाशित किए गए थे, तो कार्टून ने मुस्लिम दुनिया में गुस्से की लहर फैला दी थी। मुसलमानों के लिए, पैगंबर का कोई भी चित्रण निन्दात्मक है। चार्ली हेब्दो के कार्यालयों पर हमले से पहले, उग्रवादियों ने ऑनलाइन चेतावनी भी दी थी कि पत्रिका को कार्टून प्रकाशित करने के लिए कीमत चुकानी पड़ेगी।

हालांकि फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने अब कहा, “किसी पत्रकार या न्यूज़ रूम की संपादकीय पसंद पर निर्णय पारित करने के लिए गणतंत्र के राष्ट्रपति की टिप्पणी कभी उचित नहीं होती। क्योंकि फ्रांस में प्रेस की स्वतंत्रता है।”

 

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

थानाध्यक्ष ने BJP नेता का जनेऊ देख कहा माद$चो$ ब्राह्मण तुम्हारा जनेऊ खूटी पर टांगने आया हूँ, फर्जी SC-ST एक्ट में फ़साने के लिए पीटा दलित युवक

Next Story

उर्दू ही नहीं अब हिंदी भी होगी जम्मू कश्मीर की आधिकारिक भाषा, मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…