शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में न हो आरक्षण, योग्यता के आधार पर हो चयन: बीजेपी विधायक

बलिया: उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के बैरिया विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक श्री सुरेन्द्र सिंह ने वर्तमान व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए आरक्षण का मुद्दा उठाया हैं।

विधायक श्री सिंह का कहना है कि शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी अति आवश्यक सेवाओं से आरक्षण को खत्म कर देना चाहिए।

शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में खत्म हो आरक्षण

उत्तरप्रदेश में राजनीति का माहौल हमेशा गहमागहमी भरा ही रहता हैं. इसी बीच उत्तरप्रदेश से बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने एक नया मुद्दा छेड़ दिया हैं। जिसके बाद उत्तरप्रदेश की राजनीति में एक अलग ही गहमागहमी का माहौल हैं।

उनका कहना है कि शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र से आरक्षण को समाप्त कर देना चाहिए। हमेशा से ही सभी सरकारें आरक्षण को लेकर वोट बैंक की राजनीति करती रही हैं। वर्तमान आरक्षण की व्यवस्था से प्रतिभाओं का हनन हो रहा है और समाज में आपसी भाईचारा खराब होने की स्थिति बढ़ रही है।

विधायक सुरेन्द्र सिंह

उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह अपने एक अलग और वेखौफ अंदाज के लिए जाने जाते हैं। जिसके बाद उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में लोगों की जान बचाने के लिए आरक्षित नहीं बल्कि प्रतिभावान डॉक्टर की जरूरत है। वही शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रतिभावान लोगों की जरूरत है जो आरक्षण से नहीं मिलते। विधायक सुरेन्द्र सिंह ने मीडिया को बताया कि दलित, अति पिछड़ा वर्गों में भी आरक्षण आर्थिक आधार पर हो इसकी भी व्यवस्था होनी चाहिए।

बीजेपी विधायक ने कहा कि सरकार को रक्षा विभाग की तरह, शिक्षा और चिकित्सा विभाग को भी आरक्षण से बाहर कर देना चाहिए। क्योंकि दोनों ही विभागों में प्रतिभावान लोगों की जरूरत है। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र से आरक्षण को समाप्त कर देना चाहिए जिससे कि योग्य व्यक्ति निराश और हताश न हो।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

दलित युवती ने ऊंची जाति के युवक से की शादी, पति व जेठ को SC/ST एक्ट में जेल

Next Story

राजस्थान: जमीन हड़पने से आहत पुजारी ने त्यागे थे प्राण, 3 दिन बाद भी नहीं हुआ अंतिम संस्कार

Latest from सरकारी योजनाए

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को नहीं मिल रहा EWS आरक्षण का लाभ, संघर्ष समिति ने उपमुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

रायपुर- छत्तीसगढ़ में आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को ईडब्ल्यूएस के तहत 10…