पाक के इस प्रांत की आबादी से ज्यादा लोग वसंत पंचमी में कुंभ स्नान करेंगे

प्रयागराज (यूपी) :  संगम शहर में चल रहे आस्था के पर्व कुंभ में कल यानी रविवार को बसंत पंचमी के दिन तीसरे ‘शाही स्नान’ में कम से कम दो करोड़ से अधिक लोगों के आने की संभावना है।

आपको बता दें कि ये लोग पाक के एक प्रांत खैबर पख्तूनख्वा से भी ज्यादा हैं क्योंकि इस प्रांत की आबादी लगभग 2 करोड़ ही है | वैसे पाक की कुल आबादी 20 करोड़ है जोकि सबसे ज्यादा आबादी के मामले में पूरे विश्व में 6वां देश है |

पीटीआई के मुताबिक कुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने शनिवार को कहा कि रविवार को बसंत पंचमी के अवसर पर समाज के हर वर्ग से दो करोड़ से ज्यादा लोगों के डुबकी लगाने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश पुलिस तथा केन्द्रीय अर्ध सैनिक बल सहित सुरक्षा कर्मियों को विभिन्न क्रॉसिंग्स और शहर के अनेक हिस्सों में तैनात किया गया है।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (एबीएपी) के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरि ने कहा, ‘‘कुंभ मेले में तीन शाही स्नान और तीन पर्व स्नान होते हैं।’’

कुंभ मेला 15 जनवरी को मकर संक्राति के दिन से शुरु हुआ था और वही पहला शाही स्नान था दूसरा शाही स्नान चार फरवरी को मौनी अमावस्या के दिन था।

इलाहाबाद की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा,‘‘बसंत पंचमी कुंभ का तीसरा और अंतिम शाही स्नान है। माना जाता है कि इस दिन तीन बार डुबकी लगा कर श्रद्धालुओं को गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का आशिर्वाद मिलता है।इस लिए श्रद्धालुओं के लिए इसका काफी महत्व है।’’

उत्तर प्रदेश पुलिस ने पूरे पर्व को सुगमता से निपटाने के लिए सारी तैयारी की है।

राज्य के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने कहा था कि पूरे क्षेत्र को नौ जोन और 20 सेक्टरों में बांटा गया है। इनकी सुरक्षा में 20,000 पुलिसकर्मियों, 6000 होमगार्ड तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 40 पुलिस थाने, 58 चौकियां, 40 दमकल केंद्र बनाए गए हैं। केन्द्रीय बलों की 80 कंपनियां तथा पीएसी की 20 कंपनियां भी तैनात हैं।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

गरीब सवर्णों के लिए 10% आर्थिक आरक्षण लागू करेगी हिमांचल की BJP सरकार

Next Story

SSC भर्ती: गरीब सवर्णों को SC-ST-OBC की तरह कोटा में उम्र व प्रयासों की छूट नहीं

Latest from स्पेशल

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी से अधिक आरक्षण को बताया असंवैधानिक

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने शिक्षण संस्थानों में 50% से अधिक आरक्षण को असंवैधानिक बताया है, हाईकोर्ट…