गधों की संख्या में पाकिस्तान बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश

इस्लामाबाद (पाक) : पड़ोसी पाकिस्तान में गधों की आबादी तीसरी सबसे ज्यादा हो गई है ।

 

गधों की संख्या के मामले में पाक पहुंचा नंबर 3 पर :

पाक मीडिया चैनल जिओ न्यूज़ में आई एक खबर के अनुसार वहां गधों की संख्या लगातार उछाल मार रही है | पाक के पंजाब व लाहौर प्रांतों में गधों के पालन करने वाले काफ़ी खुश हो रहे हैं | ताजा रिपोर्ट के अनुसार गधापालन में पाक नें कई देशों को पीछे छोंड़ते हुए अपना एक नया मुकाम हासिल किया है |

pak media

अकेले लाहौर प्रांत में गधों की संख्या 41 हजार हो गई है, इसी के साथ देश इस मामले में दुनिया में नम्बर 3 पर पहुंच गया है |

पाक में फ्री खुले गधों के अस्पताल :

दरअसल पाकिस्तान सरकार देश में गधापालन को खूब बढ़ावा देना चाहती है इसीलिए वहां उनकी देखभाल व इलाज के लिए फ्री में डाक्टर व दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है |

pak media

एक गधा पालक नें कहा कि ” ये रोजगार काफ़ी मुनाफ़े वाला है, 4 साल में गधा की संतान कमाऊ बन जाती है और 12 साल तक कमाई का जरिया बना रहता है ” |

आपको बता दे कि पाक में एक गधे की कीमत 35 हजार से 55 हजार के बीच में है | और ये गधे एक दिन में लगभग 1 हजार की कमाई कर लेते हैं | इसीलिए यहाँ के लोग गधापालन में खासी रूचि दिखा रहे हैं |

 

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

फांसी देने वाला जज बिस्मिल के जवाब ‘सम्राट होने के लिए डिग्री जरूरी नहीं’ से भड़ उठा था !

Next Story

MP: BJP सांसद के पुत्र को हुई एट्रोसिटी एक्ट में जेल, पिता बोले ‘केंद्र को कराऊंगा अवगत’

Latest from फलाने की पसंद