चीन के कंधे पर बैठकर अंतरिक्ष जायेगा पाकिस्तान

नई दिल्ली :- भारत की होड़ करने वाला पाकिस्तान अब अंतरिक्ष में भी होड़ करके उड़ने की सोच रहा है। 25 अक्टूबर को पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है। फवाद चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान 2022 में अपने नागरिक को अंतरिक्ष में भेजेगा।

पाकिस्तान यह कारनामा अपने सबसे प्रिय मित्र चीन की मदद से करने जा रहा है। हम आपको बता दें कि जल्द ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने पहले चीन के विदेशी दौरे पर जाने वाले हैं। “द न्यूज़” की खबर के मुताबिक पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि पाकिस्तान ने 2022 में अपना पहला अंतरिक्ष यात्री भेजने की योजना बनाई है और 25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री ने इस मिशन को मंजूरी दें दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान अंतरिक्ष एवं ब्राह्म वातावरण शोध आयोग और एक चीन की कंपनी के बीच पहले से ही इस समझौते पर हस्ताक्षर किये जा चुके हैं। चीन ने अपना पहला अंतरिक्ष यात्री 2003 में भेजा था और इसी के साथ वह अमेरिका और रूस के बाद तीसरा ऐसा देश बन गया था जिसने अपने यात्री को अंतरिक्ष में भेजा था।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

इंटरनेट के क्षेत्र में क्रांति ला सकता है LiFi

Next Story

एमपी चुनाव में उतरेंगे देवकीनंदन ठाकुर, एलान 29 अक्टूबर को

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…