प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का निधन हो गया है।
जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के श्री मठ बाघम्बरी गद्दी में महंत नरेंद्र गिरी का निधन हो गया है। हालांकि अभी मौत की वजह सामने नहीं आई है।
महंत नरेंद्र गिरि अपने बाघंबरी मठ स्थित आवास पर मृत पाए गए। एक फोरेंसिक टीम और एक विशेष टीम जांच कर रही है, वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं।
इसी बीच महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले पर केपी सिंह, आईजी प्रयागराज ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि बिना जांच के कुछ नहीं कह पाऊंगा। हमें आश्रम से फोन आया कि महाराज ने पंखे से लटक कर फांसी लगा ली है। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला है। मैं आप सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।
आईजी ने आगे कहा कि हमें एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि उनकी मृत्यु आत्महत्या से हुई थी और वह अपने एक शिष्य से नाखुश हम मामले की जांच कर रहे हैं। फोरेंसिक जांच के बाद हम सुसाइड नोट जारी करेंगे।
महंत गिरी साधू सन्तों में काफी लोकप्रिय थे और अक्सर अपने बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियां भी बनते रहे हैं।
उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने महंत के निधन पर दुख जताया है।