होशियारपुर: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पंजाब के दलित समाज से कई नए वादे किए और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर जाति कार्ड का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।
होशियारपुर में अनुसूचित जाति समुदाय की एक रैली में बोलते हुए केजरीवाल ने कहा, “मेरे पास अनुसूचित जाति के लोगों के लिए पांच वादे हैं।”
1. बच्चों को मुफ्त में शानदार शिक्षा
2. आईएएस-मेडिकल-आईआईटी समेत हर कोचिंग मुफ्त
3. स्नातक-पीजी के लिए विदेश में पढ़ाई मुफ्त
4. छोटी बीमारी से लेकर बड़े ऑपरेशन तक मुफ्त
5. 18 साल से ऊपर की हर महिला को 1-1 हज़ार रुपए
केजरीवाल ने कहा कि 75 साल में कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने जानबूझकर सरकारी स्कूलों का बेड़ागर्क किया ताकि गरीब, पिछड़ा वर्ग आगे ना बढ़ सके।”
आप के राष्ट्रीय संयोजक चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधते हुए कहा, “चरणजीत सिंह चन्नी अनुसूचित जाति (एससी) से हैं और अपने समुदाय के लोगों से उन्हें वोट देने के लिए कह रहे हैं। मैं एससी समुदाय से नहीं हूं लेकिन मैं आपके परिवार से आता हूं “
उन्होंने कहा, “मैं आपकी मदद करने को तैयार हूं लेकिन चन्नी साहब वोट बटोरने के लिए सिर्फ अपना एससी कार्ड खेल रहे हैं।”