रॉफेल उड़ाने वाले दीपक चौहान ने RSS की सरस्वती स्कूल से की थी पढ़ाई, पिता ने किया गर्व !

मैनपुरी (UP): रॉफेल उड़ाने वाले जांबाज पायलट ने भी RSS संचालित स्कूल से पढ़ाई की थी।

भारतीय वायु सीमा में पांच दबंग लड़ाकू राफेल विमान दाखिल हो चुके हैं। राफेल विमान अंबाला एयरबेस में सुरक्षित लैंड कर चुके हैं। विमानों के स्वागत के लिए बेस पर वॉटर सेल्यूट दिया गया। फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमान भारत लाने वाले पांच पायलटों में से एक RSS संगठन द्वारा संचालित  स्कूलों सरस्वती शिशु मंदिर से भी हैं।

स्थानीय सूचनाओं के मुताबिक इस टीम में उत्तरप्रदेश के मैनपुरी के लाल मोहल्ला देवपुरा निवासी विंग कमांडर दीपक चौहान भी शामिल हैं। दुखहरण सिंह चौहान और कमलेश चौहान के पांच बेटों में सबसे छोटे दीपक चौहान शुरू से ही पढ़ने में बहुत मेधावी रहे हैं। दीपक चौहान की शुरुआती शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर में हुई और कक्षा छः से बारहवीं तक की शिक्षा सैनिक स्कूल घोड़ाखाल नैनीताल में हुई। विंग कमांडर दीपक चौहान की माँ कमलेश चौहान ने बताया कि वर्ष 2003 में दीपक चौहान एन.डी.ए की परीक्षा में इंडिया टॉप किया था।

विंग कमांडर दीपक चौहान का विवाह वर्ष 2016 में मेजर जनरल रवींद्र सिंह भदौरिया की बेटी स्नेहा के साथ हुआ था।विंग कमांडर दीपक चौहान की पत्नी स्नेहा चौहान आर्किटेक्ट इंजीनियर हैं।विंग कमाण्डर दीपक चौहान की माँ कमलेश चौहान ने बताया कि उनके परिवार के लोग दीपक की इस शानदार उपलब्धि से बहुत खुश हैं लेकिन कोरोना के चलते उनके यहाँ कोई जश्न नहीं मनाया जाएगा।

चीन को टक्कर देगा भारत का रॉफेल:

रॉफेल जेट विमान के वायुसेना मे शामिल होने से इसकी ताकत कई गुना बढ़ जाएगी। सभी 5 राफेल को अंबाला बेस कैंप में तैनात किया जाएगा। भारतीय राफेल के मुकाबले चीन में चेंगदू J-20 (Chengdu J-20) और पाकिस्तान में एफ-16 लड़ाकू विमान है। लेकिन पूर्व वायुसेना प्रमुख धनोबा ने कहा कि “रॉफेल गेम चेंजर है, चीनी J20 इसके करीब भी नहीं है।”


Donate to Falana Dikhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’

                                                        

 

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मॉरीशस की सुप्रीमकोर्ट का PM मोदी ने किया उद्घाटन, $28.12 मिलियन भारतीय मदद से तैयार हुई बिल्डिंग

Next Story

दलित सरगना गाड़ी में 20 पिस्‍टल और 37 मैगजीन लेकर घटना अंजाम देने जा रहा था, पुलिस की बैरिकेटिंग तोड़ी तो पीछा कर किया गिरफ्तार

Latest from वैमानिकः शास्त्र

वैज्ञानिक प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए SC/ST के लिए 75 विज्ञान प्रौद्योगिकी व नवाचार हब स्थापित करेगी मोदी सरकार

नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा है कि सरकार देश के विभिन्न हिस्सों…

भारतीय वैज्ञानिकों ने बनाया विस्फोटकों का तेजी से पता लगाने के लिए कम लागत वाला इलेक्ट्रॉनिक पॉलीमर आधारित सेंसर

नई दिल्ली: भारतीय वैज्ञानिकों ने पहली बार उच्च-ऊर्जा विस्फोटकों में प्रयुक्त नाइट्रो-एरोमैटिक रसायनों का तेजी से…