जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के मोतीडूंगरी थाना क्षेत्र में एक 22 वर्षीय विवाहिता ने एक एम्बुलेंस ड्राइवर और उसके साथी के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में मामला दर्ज करवाया है।
यह वारदात 24 मई को JNL मार्ग पर झालाना रोड की बताई जा रही है। जहाँ लॉकडाउन में खाने की तलाश में भटकती एक महिला को खाना खिलाने के बहाने एम्बुलेंस ड्राइवर और उसके साथी ने मिलकर दिनदहाड़े गैंगरेप किया। साथ ही मुंह बंद रखने के लिए एक किलो घी और 500 रुपये का लालच दिया। घटना के बाद आरोपी महिला को एसएमएस हॉस्पिटल के पास उतारकर फरार हो गए।
घटना का खुलासा दो दिन बाद बुधवार को हुआ। मामले में पुलिस ने एंबुलेंस ड्राइवर और उसके दोस्त को जयपुर-आगरा हाईवे पर कानोता से हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी के मुताबिक पीड़िता का रात में ही मेडिकल मुआयना करवाया गया।
गैंगरेप पीड़िता की उम्र 22 साल है जोकि मूल रूप से सवाईमाधोपुर की रहने वाली है। उसका पति जयपुर में एसएमएस अस्पताल के पास ठेले लगाकर सब्जी बेचता है। जहाँ वो भी पति के साथ ही फुटपाथ पर रहती है। लॉकडाउन लगने के बाद रोजगार पर संकट आया जिससे महिला मांगकर खाने लगी। सोमवार सुबह 11 बजे वह खाना लेने की तलाश में निकली थी।
अस्पताल के बाहर आरोपी एम्बुलेंस ड्राइवर सुरेंद्र योगी उसे मिला। सुरेंद्र ने खाना खिलाने के बहाने महिला को अपनी एंबुलेंस में बैठाकर ले गया। आगे जाकर त्रिमूर्ति सर्किल के पास दौसा के रहने वाले अपने दोस्त महेंद्र मीणा को भी एंबुलेंस में बैठा लिया। इसके बाद वे दोनों महिला को JLN मार्ग पर ले जाकर जंगलो के पास सूनसान इलाके में उसके साथ बारी बारी से गैंगरेप किया। साथ ही मुंह बंद रखने के लिए महिला को एक किलो घी और 500 रुपये का लालच दिया। जब महिला ने कहा कि वो पुलिस को सब कुछ बता देगी तब आरोपी उसे एसएमएस हॉस्पिटल के सामने छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस के मुताबिक 24 मई को देर रात महिला ने थाने पहुंचकर गैंगरेप की शिकायत दी। महिला को एम्बुलेंस का नंबर नहीं पता था। किन्तु एम्बुलेंस की सीट पर बिछी लाल दरी और स्पीकर के बारे में महिला ने पुलिस को बताया। पुलिस टीम ने एम्बुलेंस की तलाश शुरू कर दी। एम्बुलेंस की पहचान कर पुलिस की टीम ने आरोपी एंबुलेंस चालक सुरेंद्र योगी और उसके दोस्त महेंद्र मीणा को गिरफ्तार कर लिया।
Young Journalist covering Rural India, Investigation, Fact Check and Uttar Pradesh.