/

राजस्थान: पाक की जीत पर ‘हम जीत गए’ लिखने वाली टीचर नफीसा पर FIR दर्ज, नौकरी से भी हो चुकी छुट्टी

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर जिले में विश्वकप में भारत की हार पर पाकिस्तान का समर्थन करने पर एक स्कूल टीचर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

घटना रविवार को घटी जब पाकिस्तान के खिलाफ भारत पहली बार विश्वकप में हार गया। हालांकि इसी से खुश होकर उदयपुर जिले में स्थित नीरजा मोदी स्कूल की टीचर नफीसा ने अपने व्हाट्सएप पर एक स्टेटस लगाया।

इस स्टेटस में पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाजों की तस्वीरें थीं जिसके कैप्शन में लिखा गया We Won…(हम जीत गए)।

हालांकि किसी बच्चे के पैरेंट्स ने इस स्टेटस का स्क्रीन शॉट ले लिया जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

वहीं टीचर की करतूतों पर स्कूल प्रबंधन ने भी पहले कार्रवाई की और शिक्षक नफीसा अटारी की सेवाएं समाप्त कर दीं। उन्हें नौकरी से बाहर निकाल दिया।

टीचर के खिलाफ पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसकी जानकारी देते हुए उदयपुर के डीएसपी महेंद्र परीक ने कहा कि उदयपुर के अंबा माता पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 153 बी (राष्ट्रीय एकता के खिलाफ प्रभाव डालने वाले भाषण/कथन देना या लांछन लगाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

कार्रवाई शुरू होते ही टीचर नसीफा ने सफाई देने भी शुरू कर दी। एक वीडियो बयान में उन्होंने कहा कि हम परिवार वालों के साथ मैच देख रहे थे तो घर में ही 2 टीम बांट ली थी और हम अपनी अपनी टीम को सपोर्ट कर रहे थे। हंसी मजाक में हमने लिख (हम जीत गए) दिया।

टीचर ने आगे कहा कि किसी ने हमसे पूछा कि क्या आप पाकिस्तान को सपोर्ट करते हो, हम हंसी मजाक के मूड में थे तो हमने हां कर दिया।

टीचर ने कहा कि बाद में लोगों ने आपत्ति जताई इसके बाद मुझे भी लगा कि यह गलत हो गया है। उसके बाद मैंने स्टेटस को रातों-रात डिलीट कर दिया। और मैं माफी मांगती हूं, मेरा मतलब बिल्कुल यह नहीं था कि मैं पाकिस्तान का समर्थन करती हूं। मैं उतना ही भारतीय मैं हूं जितना सब लोग हैं और मैं भारत से प्यार करती हूं।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

नाइजीरिया में नमाज के दौरान मस्जिद में भीषण हमला, 18 नमाजियों की मौत

Next Story

दिल्ली के बुजुर्गों को मुफ्त में अयोध्या दर्शन कराएगी केजरीवाल सरकार, कैबिनेट में हुआ निर्णय

Latest from क्रिकेट

पाक में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खेलने पर संदेह, खेल मंत्री बोले- पहले भी कई टीमें वहां खेलने से कर चुकी हैं मना

नई दिल्ली: 2025 में पाकिस्तान में होने वाले ICC टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी में भारत हिस्सा लेगा…