“आगरा का नाम बदल कर अग्रवाल कर दो” : बीजेपी विधायक

उत्तर प्रदेश(आगरा) : भाजपा से विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने सीएम योगी को चिट्टी लिख कर आगरा का नाम अग्रवाल करने की मांग की है। जगन गर्ग बीजेपी के आगरा नार्थ से विधायक है, उनका कहना है की आगरा में रहने वाले ज्यादातर लोग अग्रवाल है और पिछले 5000 सालो से यही लोग यहाँ पर रहते आये है। आगरा का पूर्व में नाम अग्रवन था जिसे मुग़लो ने बदल कर आगराबाद कर दिया था।

अपने लिखे पत्र में विधायक जी ने मांग की है कि आगरा के किनारे बसने वाले लोग अग्रवाल समुदाय से थे इसलिए आगरा का नाम अग्रवन या तो अग्रवाल कर दिया जाये।


विधायक जी ने साथ ही यह भी कहा कि इस मामले में वह जल्द जल्द से योगी जी से मिलेंगे और आगरा का नाम बदलवाने कि पूर्ण कोशिश करेंगे।

आपको हम बताते चले जिस रफ़्तार में बीजेपी मुगलो से जुडी ऐतिहासिक जगहों के नाम बदल रही है उस हिसाब से लग तो यही रहा है कि विधायक जी कि यह रिक्वेस्ट पेंडिंग लिस्ट में ज्यादा देर तक गच नहीं खायेगी।

भाजपा के विधायक राजा सिंह ने इससे पहले कहा था कि अगर तेलंगाना में बीजेपी कि सरकार बनी तो वह हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर कर देंगे।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘Global it Challenge for Youth with Disabilities 2018’ समाप्त, दिए गए कुल 55 अवार्ड

Next Story

एससी एसटी एक्ट के बखान में पर्चे बाँट रही है सरकार, मिलेगा 1 लाख का मुआवजा

Latest from नेतागिरी

इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान: हिंदुत्व को बताया ‘बीमारी’, जय श्री राम के नारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित…