ममता सरकार के ‘खेला होबे दिवस’ पर सनातन संगठनों की आपत्ति, तारीख बदलने हेतु राज्यपाल से की मुलाकात

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी वाली सरकार द्वारा “खेला होबे दिवस” मनाए जाने के निर्णय का सनातन संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है।

दरअसल सनातन संगठनों के प्रतिनिधियों ने “खेला होबे दिवस” ​​की तारीख में बदलाव की मांग करने के लिए मंगलवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की।

खेला होबे दिवस” ​​की तारीख में बदलाव के कारण बताते हुए संगठनों ने कहा कि यह 1946 में ‘डायरेक्ट एक्शन डे’ की भयानक यादों की याद दिलाता है जिसके कारण हजारों लोग मारे गए थे।

राज्यपाल के मुताबिक उनकी एकमात्र आपत्ति “खेला होबे दिवस” ​​​​की तारीख पर थी और सरकार को अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए हस्तक्षेप की मांग की। राज्यपाल ने उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार को भावनाओं से अवगत कराया जाएगा।

https://twitter.com/jdhankhar1/status/1425026212204666887?s=19

ममता बनर्जी ने खेला होबे दिवस मनाने की की थी घोषणा

बता दें कि इसी साल 6 जुलाई को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की थी कि चूंकि लोग ‘खेला होबे’ को पसंद करते हैं, इसलिए वो अब बंगाल में ‘खेला होब दिवस’ मनाएंगी। ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में यह बात कही थी। हालांकि भाजपा ने सख्त विरोध जताते हुए इसे डायरेक्ट एक्शन डे से जोड़ा था।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

ओलंपिक में क्रिकेट भी हो सकता है शामिल, आईसीसी कर रहा है प्रयास

Next Story

2017-18 में 57 युवा वीजा पर पाकिस्तान गए, बाद में वो आतंकी कृत्यों में शामिल हो गए: J&K DGP

Latest from नेतागिरी

इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान: हिंदुत्व को बताया ‘बीमारी’, जय श्री राम के नारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित…