जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर(Jabalpur) में एक छात्रा ने छेड़छाड़ व एससी एसटी एक्ट(SC-ST Act) के केस से परेशान होकर आत्महत्या(Suicide) कर ली है। घटना जिले के मस्ताना चौक के समीप केवट मोहल्ला की है जहां 11 कक्षा की छात्रा अभिलाषा जैन ने खुद को आग के हवाले कर दिया। छात्रा 90 प्रतिशत जल गई थी जिसे उपचार के लिए जबलपुर मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया था। सुसाइड नोट में छेड़छाड़ करके परेशान करने वाले लड़के अनुराग चौधरी सहित कुछ अन्य लोगों के नाम लिखे गए है।
पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। मुख्य आरोपित अनुराग चौधरी की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक छात्रा के पिता मुकेश जैन एक ऑटो चालक है। मंगलवार को मुकेश रोज की तरह ऑटो चलाने गए थे कि घर पर छात्रा ने खुद को आग लगा ली। घर से चिल्लाने की आवाज सुनने पर पड़ोसियों ने छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया जहां पीड़िता की मौत हो गई।
एससी एसटी के मामले में बुलाया गया था थाने
जानकारी के मुताबिक सितम्बर माह में अनुराग चौधरी ने छात्रा की फोटो खिंच ली थी। जिसपर छात्रा की शिकायत पर उसके पिता लड़के के घर पहुंचे थे। लड़के ने छात्रा के पिता पर एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज करा दिया था। तभी से अनुराग उसे परेशान कर रहा था। इसी क्रम में छात्रा को सोमवार को थाने बुलाया गया था जिसके बाद अगले दिन छात्रा ने खुद को आग लगा ली।
सुसाइड लेटर में कहा पापा माफ़ कर देना
अपने सुसाइड लेटर में छात्रा ने लिखा कि ’मैं अभिलाषा जैन आज आत्महत्या करने जा रही हूं। मेरी मौत का जिम्मेदार अनुराग चौधरी, वरुण खन्ना, आशा खन्ना, तनवी केवट व ममता केवट हैं। इन लोगों ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है। मेरा घर से निकलना मुश्किल कर दिया है। मेरे घर के चारों तरफ लड़के घूमते रहते हैं। मैं रांझी थाने में कंपलेन डालने गई तो मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई। मेरी वजह से मेरी बहनों की जिंदगी बर्बाद न हो इसलिए मैं आत्महत्या करने जा रही हूं। सॉरी पापा मुझे माफ कर देना।’