सड़क पर बाइक छू जाने पर BMW चालक पर दर्ज कराया एससी एसटी एक्ट

पंजाब(चंडीगढ़) : बीते कुछ महीनो से हर जुबान पर बुकमार्कड हुए एससी एसटी एक्ट का एक और नया मामला सामने आया है। घटना पंजाब के गाँव डेरा बस्सी की है जहाँ पर एक रोड दुर्घटना पर BMW चालक पर दलित मजदुर द्वारा एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

घोलूमजरा गाँव के रहने वाले इस दलित युवक का नाम प्रदीप कुमार बताया जा रहा है वही BMW चालक का नाम इनाइट बताया जा रहा है और वह चंडीगढ़ का रहने वाला है ।


पुलिस को दी सुचना में प्रदीप ने बताया की वह जब 3 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे किसी काम से अपनी मोटरसाइकिल से मुबारिकपुर जा रहा था तभी एक BMW कार उसकी बाइक से छू गई जिस पर तमतमाए BMW चालक ने उसे गरियाना और जातिसूचक शब्दों से अपमानित शुरू कर दिया। साथ ही उसके पास रखे उसके 700 ₹ व घडी भी छीन कर ले भागा।

वही शिकायतकर्ता ने बताया की जब यह सब हो रहा था तभी वहाँ से गुजर रहे दो युवको
जस्तार सिंह और योगेश कुमार ने घटना में बीच बचाव किया जिसके बाद BMW चालक वहाँ से पंचकूला की तरफ भाग निकला।


डेरा बस्सी थाने के ASP हरमनदीप हंस ने बताया की घटना के वक़्त दोनों चस्मदीदों और BMW चालक की मोबाइल लोकेशन मुबारिकपुर पाई गयी है।

पूछताछ करने पर BMW चालक ने बताया की घटना के वक़्त वो वहाँ मौजूद था परन्तु उसने किसी के साथ जातिसूचक शब्दों का इतेमाल नहीं किया है।

ASP ने आगे बताया की सारी पड़ताल किये जाने के बाद केस DA को फॉरवर्ड कर दिया गया है और BMW चालक पर एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है ।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

फ़ैजाबाद को राम नगरी बनाकर, अब अहमदाबाद का नाम भी बदलने जा रही है बीजेपी

Next Story

“मुझे वोट ना देने का मतलब एक ब्राह्मण को MLA बनाना” : भाजपा स्वास्थ मंत्री

Latest from देश विदेश - क्राइम

संविधान की प्रतिमा तोड़ने पर हिंसक हुआ प्रदर्शन, अंबेडकरवादियों ने आम लोगों की गाड़ियां तोड़ी, बरसाए पत्थर

मुंबई: महाराष्ट्र के परभणी जिले में संविधान की प्रतिमा तोड़ने की घटना ने हड़कंप मचा दिया।…

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…