चिकमंगलूर (कर्नाटक): PFI संगठन द्वारा मंदिर के ऊपर झंडा लगाने की घटना से पंडितों ने विरोध किया है।
कर्नाटक में बंगलौर में साम्प्रदायिक हिंसा का मामला शान्त होता उसके बाद अब कर्नाटक के चिकमंगलूर में भी ऐसी ही साम्प्रदायिक सौहार्द तोड़ने की कोशिश की गई है। दरअसल उपद्रवियों ने आरोपों के मुताबिक बुधवार देर शाम चिकमंगलूरु के श्रृंगेरी में शंकराचार्य की मूर्ति की पर कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन PFI के राजनीतिक संगठन SDPI का झंडा लगा दिया गया।
जाहिर तौर पर क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से किए गए कृत्य से हिंदू समुदाय व मन्दिर के पण्डित पुजरियों व संत सदस्यों ने उपद्रवियों के खिलाफ विरोध जताया। स्थानीय विधायक डी एन जीवराज के नेतृत्व में एक विरोध प्रदर्शन ने उपद्रवियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
वहीं इस बीच, भाजपा नेता और कर्नाटक की उडुपी चिकमंगलूर सीट से भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे ने घटना पर SDPI को लेकर हमला किया है। शोभा ने कहा कि “असहिष्णुता चरम को छू रही है ! असामाजिक तत्व लोगों को अपने भयावह एजेंडों के प्रचार के लिए उकसा रहे हैं।”
आगे सांसद ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि “मैं श्रृंगेरी में श्री शंकराचार्य की प्रतिमा पर एसडीपीआई के झंडे लगाने की घटना की निंदा करता हूं, जो लोग इस घटना के पीछे हैं उनके खिलाफ गंभीर कार्रवाई की जाएगी।”
Intolerance of SDPI is touching peak!
Anti social elements are inciting people to propagate their sinister agendas.
I condemn the incident of planting SDPI flags on Sri Shankaracharya’s statue at Sringeri, serious action will be taken against those who are behind this incident! pic.twitter.com/j1S337SR0Z
— Shobha Karandlaje (@ShobhaBJP) August 13, 2020
बता दें मन्दिर में कट्टरपंथी संगठन से जुड़े दल का झंडा लगाने वाले मामले पर स्थानीय पुलिस ने गम्भीरता से लेते हुए झंडा को तुरन्त हटवा दिया है। और मामले में FIR भी दर्ज की गई है।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’