‘सनातन धर्म पत्थर मारना नहीं, पत्थर से सेतु बनाना सिखाता है’- स्वामी दीपंकर

नईदिल्ली : आध्यात्मिक गुरु स्वामी दीपंकर नें सनातन धर्म को लेकर अपनी वैचारिकी रखी है।
आध्यात्मिक गुरु स्वामी दीपंकर नें सनातन धर्म को लेकर सद्विचार अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया है।
आपको बता दें कि स्वामी दीपंकर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और देश के मुद्दे पर काफी बेबाक़ी से अपनी बात भी रखते हैं।

हाल में उन्होंने CAA को लेकर देश भर में जनजागरण अभियान चालू किया हुआ है। जहां लोगों से मिलकर इसके बारे में बता रहे हैं।

स्वामी नें दुनिया के सबसे पुराने सनातन धर्म की तारीफों में लिखा है कि मेरा धर्म मुझे पत्थर मारना नहीं, बल्कि पत्थर को पूजना और पत्थर से सेतु बना कर अपने लक्ष्य तय करना सिखाता है।”
आगे स्वामी दीपंकर नें कहा कि “गर्व है मुझे, सनातन पर…!”
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

योगीराज में जनगणना शुरू, NPR का विरोध करने वालों को होगी 3 माह की जेल !

Next Story

‘सवर्ण भारत के नहीं बल्कि विदेशी हैं’- कांग्रेस या उदितराज देश में एक और बंटवारा करवाना चाहते हैं ?

Latest from फलाने की पसंद