डूंगरपुर: अनुसूचित जनजाति के लोगो द्वारा धर्म परिवर्तन करने के खिलाफ अब आदिवासी संगठन सरकार पर आरक्षण को लेकर दबाव बनाने की तैयारी में है।
राज्य में जनजाति सुरक्षा मंच की ओर से 1 मई को जनजाति सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जहां धर्म परिवर्तन करने वाले आदिवासियों के आरक्षण को छीनने पर एक राय बनाई जाएगी।
सम्मलेन में धर्म परिवर्तन करने वाले ST वर्ग को आरक्षण का लाभ नहीं देना मुख्य मुद्दा बनाया जायेगा जिसके इर्द गिर्द पूरी चर्चा की परिपाटी लिखी जाएगी। सम्मलेन को लेकर वनवासी कल्याण परिषद भी अभी से काम पर लग गया है।
जनजाति सम्मेलन को लेकर कार्यक्रम के जिला संयोजक रूपलाल वरहात, केंद्रीय टोली सदस्य बंसीलाल कटारा समेत कई लोग जुटे हुए हैं।
आपको बता दें कि एससी वर्ग में धर्म परिवर्तन के बाद आरक्षण नहीं होने का प्रावधान है।