‘खुलेआम चुम्मा व बीफ़ पार्टी JNU की हक़ीक़त है’: BJP नेता सुशील मोदी

पटना (बिहार) : BJP नेता सुशील मोदी बोले JNU में खुलेआम चुम्मा, बीफ़ पार्टी और देश के टुकड़े-टुकड़े के नारे इसकी हकीकत है |

JNU फ़ीस मामले में राजनीतिक पार्टियाँ भी अपनी सुविधा अनुसार अपना अपना हाथ आजमा रही हैं | इसी बीच बिहार BJP के नेता व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी नें JNU को लेकर एक बयान दिया है जिसे कुछ लोग विरोध में ले रहे हैं जबकि कुछ लोग सही भी ठहरा रहे हैं |

JNU छात्रों द्वारा फ़ीस को लेकर संसद मार्च निकालने पर सुशील मोदी नें अनावश्यक मुद्दा करार दिया है | श्री मोदी नें कहा कि “जेएनयू में फीस वृद्धि कोई इतना बड़ा मुद्दा नहीं कि इसके लिए संसद मार्च निकाला जाए।”

इसके बाद सुशील मोदी नें JNU कैंपस में फ़रवरी 201 6 की देश विरोधी नारों वाली गतिविधियों का मुद्दा उठाते हुए यहाँ के छात्रों पर संगीन आरोप लगाया |

उन्होंने कहा “हकीकत यह है कि जो शहरी नक्सली इस कैम्पस में बीफ पार्टी, पब्लिंक किसिंग, महिषासुर महिमामंडन, स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का मानभंजन और देश के टुकड़े-टुकड़े करने के नारे लगाने जैसी गतिविधियों में संलिप्त रहे वो आज गरीब परिवारों के छात्रों को गुमराह कर राजनीति  कर रहे हैं |”

इसके बाद सुशील मोदी नें अपनी चिर विरोधी RJD पर हमला बोला और उनके कर्णधारों की शैक्षिक योग्यता तक पर सवाल उठा दिया |

तंज के स्वर में सुशील मोदीनें कहा कि “आश्चर्य तो यह है कि RJD के जिन कर्णधारों नें कालेज यूनिवर्सिटी का मुंह तक नहीं देखा वो भी JNU की बात कर रहे हैं |”

उधर बिहार से ही आने वाले CPIM के युवा नेता कन्हैया कुमार नें भी JNU पर अपने विरोधियों को घेरा है, कन्हैया ख़ुद भी JNU के छात्र रह चुके हैं |

उन्होंने JNU फ़ीस में नेताओं की बयानबाजी पर कहा कि “JNU को लेकर वो लोग ज्ञान दे रहे हैं जो JNU का एंट्रेंस भी नहीं निकाल पाएँगे |”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘भारत में आरक्षण दुर्भाग्यपूर्ण, इसके कारण हम खो देंगे काबिलियत’: सद्गुरु

Next Story

बिना खड्ग-ढाल नहीं, हज़ारों लोगों के बहे ख़ून नें देदी हमें आज़ादी: BJP सांसद सुधांशू त्रिवेदी

Latest from नेतागिरी