/

तेजस्वी यादव ने शेयर की दलितों पर गाली की फर्जी वीडियो, नितीश मंत्री बोले कोई नहीं ‘9वीं फेल’ है

पटना: लालू पुत्र व बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक फर्जी वीडियो शेयर कर बुरी तरह ट्रोल हो रहे है। उन्होंने नितीश कुमार सरकार के मंत्री डॉ अशोक चौधरी के एक डॉक्टरेड वीडियो को शेयर कर आरोप लगाया कि वह उनके पिता जी के लिए गालियों का प्रयोग कर रहे है।

मामला तूल पकड़ने के बाद डॉ अशोक चौधरी ने असल वीडियो को शेयर कर तेजस्वी को माफ़ी मांगने की सलाह दे डाली। आपको बता दे कि डॉ अशोक चौधरी लोकल मीडिया के सवालो का जवाब दे रहे थे तभी उन्होंने लालू यादव पर टिप्पणी कर दी जिसको बाद में गलत ढंग से पेश करते हुए तेजस्वी यादव ने उसको गालियों से सजा दिया।

तेजस्वी यादव ने साथ ही आरोप लगाया कि यह शब्द नितीश कुमार के है परन्तु मुँह किसी और का है। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा “भगवान आदरणीय नितीश कुमार जी को सदबुद्धि दें। सब जानते है गाली के शब्द नीतीश जी के है लेकिन मुँह किसी और का। वो दिन भर हमें करोड़ों गालियाँ दें और दिलवाए लेकिन कृपया विधि व्यवस्था ठीक कर बिहार को उद्योग, बेरोजगार युवाओं को नौकरी, श्रमिकों को रोज़गार, सम्मान और राशन अवश्य दें।”

वहीं वीडियो आग की तेजी से वायरल होने के बाद जब तूल पकड़ने लगी तो डॉ अशोक चौधरी ने नेताप्रतिपक्ष को नौवीं फ़ैल तक बता दिया। उन्होंने कहा “तेजस्वी को अपने पिता से विरासत में गाली गलौच ही मिला है इसलिए दलित शब्द भी इन्हे गाली ही नजर आ रहा है “। डॉ चौधरी के मुताबिक वीडियो को एडिट किया गया है और एडिट कर पेश किया जा रहा है।

आगे तेजस्वी पर अपनी भड़ास निकालते हुए मंत्री जी ने लिखा “जब कोई दलित-शोषित के लिए समाज में आवाज़ उठाता है तो इन्हें वह गाली की तरह सुनाई देता है। यह इतने मतिभ्रमित हो चुके हैं कि हमने दलित-शोषित कहा तो वह प्रतिध्वनित होकर अपने पिता के लिए अपशब्द सुन बैठे। फिर मेरे ही एक विडियो को तोड़-मरोड़ कर समाज से झूठ बोलना चाहा – परंतु पकड़े गए।”

मामले पर तेजस्वी की पोल खुलने के बाद सोशल मीडिया पर लोगो ने लालू पुत्र की खिचाई शुरू कर दी। एक यूजर कुमार शुभांकर ने लिखा “तुम्हारे पिता ने बिहार को लुटा और अब तुम सीट नहीं जीत पा रहे हो तो निराशा में गालियों का इस्तेमाल कर रहे हो।

ज्ञात होकि तेजस्वी की इस वीडियो पर कोई सफाई नहीं आई है व अभी भी डॉक्टरेड वीडियो को असल वीडियो बता रहे है।


Help us to keep this platform running:यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे।  Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’ 



Why Aarushi Kapoor is writing this piece?

Aarushi Kapoor is a student of journalism at the University of Delhi. She has a very keen interest in National politics and a knack over liberals and left-oriented politics. Moreover, She loves right because right is always right!

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

चंद्रशेखर की अपील जौनपुर मामले को हिन्दू मुस्लमान न करे, यह BJP-RSS की चाल है

Next Story

‘संकट के समय में मनुष्य को शक्ति भगवद्गीता में मिल सकती है’- अमरीकी राष्ट्रपति प्रत्याशी

Latest from नेतागिरी

इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान: हिंदुत्व को बताया ‘बीमारी’, जय श्री राम के नारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित…