बॉलीवुड में ड्रग खतरे के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक इंटरव्यू में आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में बड़े बदलाव करने के मजबूत संकेत दे दिए हैं।
दरअसल शनिवार को नेटवर्क 18 को दिए एक इंटरव्यू में गृहमंत्री शाह ने बॉलीवुड व ड्रग्स के विषय पर कहा कि वह दोनों को जोड़ना नहीं चाहते हैं।
सवाल पर उन्होंने कहा “मुझे लगता है कि ड्रग्स और बॉलीवुड को एक साथ नहीं देखा जाना चाहिए। ड्रग्स एक खतरा है और इसे जितना जल्द हो सके उतना जल्द खत्म किया जाना चाहिए। हमने डेढ़ दो साल में कई मजबूत कदम उठाए हैं और नतीजे भी अच्छे मिले हैं।”
ड्रग्स को लेकर कानूनों में होंगे बड़े बदलाव:
गृहमंत्री ने ड्रग्स खतरे को लेकर इसके खिलाफ मजबूत बदलावों को लागू करने के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि “इतना आश्वस्त करना चाहता हूं कि मोदी सरकार में भारत के अंदर ड्रग्स का कारोबार करने वालों के लिए बहुत दिक्कतें आएंगी। इसकी जाँच के लिए सरकार कानूनी और बुनियादी ढांचे में बदलाव कर रहे हैं।”
आगे कहा, “आने वाले दिनों में जब आप देश से ड्रग्स के खतरे को खत्म करने के लिए बुनियादी ढांचे, कानूनी प्रावधानों और श्रमशक्ति की जांच करेंगे तो आने वाले दिनों में एक बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।”
TRP के लिए बात बढ़ाना अनुचित:
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद टीआरपी गेम पर बोलते हुए गृहमंत्री शाह ने कहा, “टीआरपी के लिए बात को बढ़ाना उचित नहीं है, अगर कोई बात ढाकी जा रही है तो ज़रूर खबर हो लेकिन मीडिया ट्रायल नहीं होना चाहिए। ड्रग के मुद्दे पर बॉलीवुड से जोड़ कर नहीं देखना चाहिए। एनसीबी जांच कर रहा है। सिर्फ टीआरपी के लिए एक मुद्दे उठाना उचित नहीं है। छोड़ना किसी को भी नहीं चाहिए लेकिन किसी इंडस्ट्री को इससे नहीं जोड़ना चाहिए।
चुनाव में सुशांत को मुद्दा हमनें नहीं बनाया:
बिहार विधानसभा चुनावों में बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मुद्दा बनेगी इस पर गृहमंत्री शाह ने कहा, “मुझे पता नहीं कि चुनाव में ये कितना बड़ा मुद्दा है लेकिन पहले ही अगर सीबीआई को दे देते तो मुद्दा बनता ही क्यों, जब भी किसी की अपमृत्यु होती है तो उसकी जांच करा देना चाहिए था।”