सीरिया के बाद अफ़ग़ानिस्तान से आधे से अधिक सैनिक वापस बुलाएगा अमेरिका

अमेरिका(पेंटागन) : अमेरिका अपने आधे लड़ाकू सैनिक अफगानिस्तान से वापस लाने का मन बना चूका है । सीरिया से सारे अमेरिकी सैनिक वापस खींचने के अपने फैसले के बाद उनके मित्र देश इजराइल ने कहा था की इसरायली सेना बिना अमेरिका के भी अपनी रक्षा करना जानती है।

ट्रम्प ने अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए यह फैसला लिया है वही अमेरिका के रक्षा सलाहकार जिम मैटिस इससे सहमत नहीं है, मैटिस के अनुसार यह मिडिल ईस्ट व अफगानिस्तान में शांति को बनाये रखने के खिलाफ फैसला है।


आपको हम बताते चले की इस समय अमेरिकी सेना के 14 हजार सैनिक अफगानिस्तान में अफगानिस्तानी सेना के साथ तालिबान से लोहा ले रहे है पर अब रॉयटर्स न्यूज़ एजेंसी के अनुसार अमेरिका अपने आधे सैनिक जिनकी संख्या 5 हजार से अधिक बनती है उन्हें वापस अमेरिका बुला रहा है।

ज्ञात हो की अपने चुनावी दिनों में ट्रम्प बार बार यह कहते आये थे की अगर वह राष्ट्रपति बने तो दुनिया भर में तैनात अपने सैनिको को वापस बुला लेंगे उनका कहना था की क्या दुनिया भर की सुरक्षा का ठेका अमेरिका ही लेगा ?

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

हनुमान जी मुसलमान थे, हिंदू नहीं : भाजपा नेता बुक्कल नबाव का विवादित बयान

Next Story

दलितों द्वारा राजपूतो पर किये गए हमलों पर बीजेपी की चुप्पी से हारे राजस्थान : अमर सिंह

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…