MP: मोहर्रम जुलूस में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने वाले 7 गिरफ्तार, CM बोले- तालिबानी मानसिकता बर्दाश्त नहीं

उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में स्थित गीता कॉलोनी में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने पर पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।

उज्जैन की गीता कॉलोनी में मोहर्रम के जुलूस के लिए जुटे लोगों के बीच पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने की घटना हुई। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में हुई इस घटना से इलाके में तनावपूर्ण स्थिति हो गई।

वहीं घटना के बाद पुलिस ने 23 लोगों के खिलाफ देशद्रोह व साम्प्रदायिक सोहार्द बिगाड़ने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। और शुक्रवार शाम इस मामले में जीवाजीगंज पुलिस ने जफर उर्फ डैनी आटोवाला, राजू लाइटवाला, अज्जू, शानू सब्जीमंडी वाला और तीन अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया।

बताया जाता है कि घटना गुरुवार की है जहाँ गीता कॉलोनी स्थित बड़े साहब के दर्शन के लिए गुरुवार रात को लोग इकट्ठा हुए थे, इसी दौरान कुछ युवकों ने देशद्रोही नारेबाजी की।

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी जल्द हरकत में आया और एडीजी योगेश देशमुख समेत एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल मौके पर पहुंचे गए। खाराकुआं थाने में सीसीटीवी फुटेज व वीडियो खंगालने के बाद सुबह पांच बजे आठ नामजद समेत कुल 23 को आरोपी बनाया गया है।

एसपी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि अन्य आरोपियों की भी वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है। वहीं घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की भी प्रतिक्रिया आई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने घटना के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हम तालिबान की मानसिकता को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पाकिस्तान के ग्वादर में विस्फोट, दो बच्चों समेत 3 लोगों की मौत

Next Story

‘हम अपने अफगानिस्तानी हिंदू व सिख विस्थापितों की हर संभव मदद करेंगे’: VHP

Latest from एमपी पेंच

मुस्लिम युवकों की शर्मनाक करतूत, महाकाल की शाही सवारी के दौरान छत से लोगों पर थूका, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उज्जैन- मध्यप्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी के दौरान मुस्लिम युवकों की बेहद ही…

दलित परिवार के द्वारा धर्मांतरण का दबाव बनाने पर 24 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

इंदौर- मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में विजय नगर थाना क्षेत्र से हैरान और परेशान कर देने…

जनजातीय समुदाय के लोगों ने भरी हुंकार, कहा धर्मांतरण करने वालों को न मिले आदिवासी कोटे का लाभ

भोपाल-  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज आदिवासी समुदाय के हजारों लोगों ने धर्म परिवर्तन करने…