UP: मंदिरों की दानपेटियों से पैसे चुराकर करता था नशा, आरोपी शाहनवाज गिरफ्तार

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में कोतवाली पुलिस ने मंदिरों से चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है और चोरी किये गये रूपये तथा बर्तन भी बरामद किए गए हैं।

शनिवार 25 दिसंबर को चौराहा गली मण्डी चौक निवासी युवक मनोज शर्मा ने चामुण्डा देवी मंदिर के मठ से रुपये चोरी करने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर तहरीर दी थी। इस तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली पर धारा 380 IPC के तहत एक मुकदमा दर्ज किया गया।

वहीं थाना कोतवाली पर गठित पुलिस टीम ने घटना का खुलासा कर प्रकाश में आये शातिर आरोपी शाहनवाज पुत्र खुर्शीद को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा आरोपी के कब्जे से चोरी किया माल (10 रू के 50 सिक्के, 05 रू के 40 सिक्के, 10 रू के 30 नोट कुल 1000 रू) तथा एक अवैध चाकू बरामद किया गया।

आरोपी के कब्जे से पूर्व में की गई चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित माल भी बरामद किया गया। अवैध चाकू की बरामदगी के आधार पर आरोपी शाहनवाज के खिलाफ थाना कोतवाली पर धारा 4/25 आर्मस एक्ट के तहत एक मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा बरामद माल के आधार पर एक अन्य मुकदमे में धारा 411 भादवि जोड़ी गई।

पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी शाहनवाज ने बताया गया कि वह नशा करने का आदी है, रूपये न होने के कारण खुले मंदिरों में रखे सामानों की तथा दान पेटियों से रूपयों चोरी कर नशे का सामान तथा कुछ खाने – पीने की चीजें खरीद लेता है।

आरोपी शाहनवाज के कब्जे से बरामद बर्तन इत्यादि के बारे में पूछताछ में बताया गया कि उसने बर्तन आदि का सामान थाना कटघर क्षेत्रांतर्गत से दिनांक 23 / 24 दिसम्बर की रात्रि को संकटमोचन शिव मंदिर से चोरी किया था। इस सम्बन्ध में थाना कटघर पर धारा 379 भादवि में एक मुकदमा दर्ज है।

पुलिस का कहना है कि आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है। जिसके द्वारा थाना कोतवाली एवं थाना कटघर क्षेत्रांतर्गत चोरी तथा मादक पदार्थों के विक्रय करने के सम्बन्ध में भी मुकदमें दर्ज है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘दलितों को अपमानित करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा’: मांझी के समर्थन में उतरे BJP नेता सुशील मोदी

Next Story

कानपुर: PM के दौरे पर हिंसा की कोशिश करने वाले सपा नेता गिरफ्तार, अपनी गाड़ी पर लगाया था BJP का बैनर

Latest from उत्तर प्रदेश