सवर्णों की भी आर्थिक स्थिति लगातार काफी ज्यादा खराब बनी हुई है: मायावती

लखनऊ (UP) : मायावती नें स्वीकारते हुए कहा कि सवर्णों की आर्थिक स्थिति ख़राब बनी हुई है ।

बसपा सुप्रीमो मायावती नें एल बार फ़िर से अपने बयान से लोगों का आकर्षण खींचा है ।

आज उन्होंने देश में ग़रीबों की स्थिति को बयान करते हुए देश की अर्थव्यवस्था पर सवाल उठाया । और सरकार से खाली पड़े हुए बैकलाक पदों को भरने की बात कही ।

जबकि उन्होंने अपने बयान में ये भी माना कि दलित ओबीसी समाज के अलावा सवर्ण समाज में भी आर्थिक स्थिति दयनीय बनी हुई है।

मायावती ने अपने बयान में कहा कि “देश में खासकर एससी, एसटी, ओबीसी व अपरकास्ट समाज (सवर्ण समाज) के करोड़ो गरीबों की आर्थिक हालत लगातार काफी ज्यादा खराब बनी हुई है।”

इसके आगे उन्होंने कहा “इस सम्बंध में केन्द्र व राज्य सरकारों से माँग है कि वे इन पीड़ित व उपेक्षित वर्गों पर विशेष ध्यान दे तथा गरीबी उन्मूलन आदि योजनाओं का सही लाभ उन्हें उपलब्ध कराए ।”

इसके अलावा उन्होंने कहा “केन्द्र व सभी राज्य सरकरों से भी यह माँग है कि इन वर्गों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण कोटे के रिक्त पड़े लाखों पदों को विशेष अभियान चलाकर पूरा करे ताकि इनकी आर्थिक स्थिति में थोड़ा सुधार आ सके। देशहित में भी ऐसे कदम उठाने बहुत जरूरी हैं।”

मायावती के सवर्णों की भी बात उठाने पर एक यूजर ने जवाब में कहा “अपर कास्ट को लेकर हमारी बहना जितनी चिन्तित रहती हैं उतना तो सवर्णों के नेता भी नही रहते होंगे ।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

दूरदर्शन को देख बड़े हुए लोगों के लिए शोक, नहीं रहीं एंकर नीलम शर्मा…!

Next Story

गूगल में भिखारी लिखते ही वजीर-ए-आज़म से भिखारी-ए-आज़म बन जाते हैं इमरान खान

Latest from नेतागिरी

इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान: हिंदुत्व को बताया ‘बीमारी’, जय श्री राम के नारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित…