असम काटने वाले JNU छात्र पे लगा देशद्रोह केस, UP पुलिस नें दर्ज की FIR !

अलीगढ़ (UP) : असम के ख़िलाफ़ देशविरोधी भाषण देने वाले JNU छात्र शर्जील इमाम के ख़िलाफ़ देशद्रोही कानून में FIR दर्ज किया गया है।

बीते दिनों सोशल मीडिया पर JNU छात्र शर्जील इमाम के कुछ वीडियो वायरल हुए जिसमें शर्जील देशविरोधी भाषण दे रहा था। दरअसल उस वीडियो में अलग अलग लोगों नें AMU और शाहीन बाग़ में भाषण का दावा किया था। हालांकि अब UP की पुलिस नें वीडियो के आधार पर आरम्भिक जांच में बताया कि वीडियो 16 जनवरी के AMU विरोध प्रदर्शन का था।

उस दौरान शर्जील नें भारत को असम से अलग करने की धमकी दी थी व पटरियों पर मवाद बिछाने की बात भी कही थी। जेएनयू का ये छात्र शारजील इमाम, दिल्ली के शाहीन बाग़ में एंटी-सीएए के विरोध के आयोजक था। इसके खिलाफ अलीगढ़ में मामला दर्ज किया गया है।

केस के बारे में SSP अलीगढ़ नें कहा कि, “शर्जील नें 16 जनवरी को एएमयू छात्रों के विरोध प्रदर्शन में राष्ट्र विरोधी बयान दिए। उनके भाषण के वीडियो के आधार पर केस दर्ज किया। टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए भेजा जा रही है। “

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

CAA के समर्थन में उतरीं अपर्णा यादव, बोलीं- अखंडराष्ट्र के लिए मोदी का महायज्ञ है CAA !

Next Story

कभी नहीं मिली थी बेटे की लाश, अब 5 हज़ार लावारिस लाशों के दाह संस्कार ख़ातिर पद्म श्री पुरस्कार !

Latest from नेतागिरी