सीओल: साउथ कोरिया में कई दिनों तक चर्चा में रहने वाली विवादित मूछों को आख़िरकार अमेरिकी राजदूत ने कटवा लिया है। दक्षिण कोरिया की राजधानी में स्थित अमेरिकी दूतावास के राजदूत हैरी हैरिस द्वारा रखी गई मूछ रातो रात विवादों में घिर गई थी जिसपर कोरिया के नागरिकों ने अमेरिकी राजदूत पर अपना आक्रोश दर्ज करना शुरू कर दिया था।
आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से अमेरिका व दक्षिण कोरिया के सम्बन्ध उतार चढ़ाव का शिकार हो रहे है।
हालाँकि यह खट्टास ट्रम्प के चुनाव जितने के बाद से आनी शुरू हुई थी जब कोरिया की सुरक्षा में तैनात 28,500 अमेरिकी सैनिको को दक्षिण कोरिया में बनाये रखने के लिए ब्लैक मेल कर ट्रम्प ने अधिक पैसे ऐठने की पेशकश करी थी।
खैर मूछों को लेकर चर्चा में रहने वाले हैरी ने शनिवार को अपनी मूछों को कटवा लिया है। दरअसल हैरी की माँ जापानी मूल की है और दक्षिण कोरिया के लोग आज भी 1910-45 के दौरान जापानी कब्जे की क्रूरता को नहीं भूले है।
वहीं हैरी की मूछे भी उस दौरान जापानी जनरल द्वारा रखी गई मूछों की कॉपी थी। जिसको लेकर दक्षिण कोरिया में विवाद छिड़ गया था।
वहीं मूछों पर अमेरिकी राजदूत ने साफ़ किया था कि यह उनकी निजी पसंद है इसमें किसी को बुरा मानने की कोई वजह उन्हें नजर नहीं आती है। साथ ही उनकी माँ के जापानी होने के कनेक्शन को उनकी मूछों से जोड़ने पर हैरी ने दुःख जताया।
फ़िलहाल हैरी ने अपनी मूछों को कटवा लिया है। उन्होंने ट्विटर पर वीडियो डालते हुए लिखा कि “मुझे ख़ुशी है कि मैंने यह कर लिया। मेरे लिए मूछ रखना व मास्क पहनने में से किसी एक को चुनना था। सिओल में गर्मिया गर्म के साथ नम भी होती है। Covid के दिशा निर्देश मेरे लिए मायने रखते है और मैं एक मास्क मैन हु। “
Glad I did this. For me it was either keep the ‘stache or lose the mask. Summer in Seoul is way too hot & humid for both. #COVID guidelines matter & I’m a masked man! Enjoyed getting to know Mr. Oh & appreciated his heartfelt words about how much he values the #USROKAlliance. https://t.co/ja2WMD49Fr
— Harry Harris (@USAmbROK) July 25, 2020
Donate to Falana Dikhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’
Why Sharma Shubham is writing this piece?
Shubham Sharma is an author at Asia Times. He is a Delhi based journalist mostly reports on foreign affairs and international relations. He has also been worked for the Courier International(A Paris based popular french media organization), Modern Diplomacy( EU based foreign affairs weekly magazine), Foreign Policy Times and Jihad Watch(US-based think tank). Follow him on twitter @ShubhamSharm11