उत्तराखंड सरकार ने सरयू नदी के संरक्षण के लिए स्वीकृत किए ₹98 लाख, बागेश्वर में हनुमान मंदिर के पास बनेंगे घाट

देहरादून: आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्राचीन सरयू नदी के संरक्षण हेतु वित्तीय स्वीकृति दिए जाने समेत कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।

आज मंत्रिमंडल की बैठक के कई महत्वपूर्ण निर्णय:

1. कोविड प्रभाव को देखते हुए लोक सेवा आयोग की परिधि के अन्तर्गत एवं लोक सेवा आयोग की परिधि से बाहर समूह-ग के पदों पर चयन में अभ्यर्थियों को एक वर्ष की छूट सीमा दी गई है।

2. युवाओं को रोज़गार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से श्रीनगर, देहरादून और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के लिए कुल 501 पद सृजित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त श्रीनगर सुपर स्पेशलीटी पर 44 पद स्पेशलिस्ट के होंगे।

3. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को शामिल किया जाएगा। ₹4,000 से कम आय वालों को अंत्योदय योजना में और ₹15,000 आय से कम को प्राथमिक परिवार योजना में शामिल करते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत रखा जायेगा।

4. कैम्पा अधिसूचना के अन्तर्गत प्राधिकरण के वार्षिक लेखा वित्तीय वर्ष 2013-14, 2014-15,2015-16, 2016-17 को विधानमण्डल के पटल पर रखा जायेगा।

5. उत्तराखण्ड वन विकास निगम में स्केलर संवर्ग में 2 वर्ष की दैनिक श्रम अवधि सेवा को समयमान वेतनमान/एसीपी को जोड़ने के लिये विभागीय मंत्री की अध्यक्षता में उपसमिति का गठन किया गया जिसमें वित्त और न्याय विभाग के अधिकारी होंगे।

6. उच्च न्यायालय के अधीन परिवहन विभाग के कर्मचारियों को वेतन इत्यादि विषय के सम्बन्ध में एकमुश्त सहायता के लिये मुख्यमंत्री को निर्णय लेने के लिये अधिकृत किया गया है।

7. जनपद देहरादून स्थित राजकीय रेशम फार्म विकासनगर एवं रेशम फार्म अम्बाड़ी की भूमि को लखवाड़ व्यासी जल विद्युत परियोजना हेतु आवंटित 14.50 एकड़ भूमि को निरस्त किया गया है। अब यह भूमि रेशम विभाग के पास रहेगी।

8. जिला बार एसोसिएशन बागेश्वर को जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता चैम्बर्स निर्माण हेतु न्याय विभाग की 40.80 वर्ग मीटर की भूमि नि:शुल्क लीज पर दी जायेगी।

कल भी लिए गए कई निर्णय

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल विधानसभा क्षेत्र खानपुर के अंतर्गत 10 निर्माण कार्यों के लिए 1.85 करोड़, विधानसभा क्षेत्र टिहरी में 6 निर्माण कार्यों हेतु 2.63 करोड़, विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग के 3 निर्माण कार्यों हेतु 1.16 करोड़, विधानसभा क्षेत्र रूद्रपुर के 5 निर्माण कार्यों हेतु 94.14 लाख, कपकोट में सरयू नदी के उद्गम स्थल सरमूल सौधारा के विकास तथा सरयू नदी के संरक्षण हेतु 98.71 लाख, बागेश्वर नगर पालिका के अंतर्गत अग्निकुण्ड में सरयू नदी के पार्श्व पर हनुमान मन्दिर के समीप घाट निर्माण हेतु 99.33 लाख की विकासखण्ड डोईवाला के अंतर्गत सौंग नदी में राजीवनगर केशवपुरी बस्ती एवं सीपैट के नजदीक बाढ़ सुरक्षा कार्यों हेतु 50 लाख तथा विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर के अन्तर्गत लाल पुल से राजीव नगर ब्रहमपुरी, बिन्दाल नदी में लगभग 700 मीटर पुश्ता निर्माण हेतु 50 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र रूद्रपुर के अन्तर्गत रूद्रपुर शहर में गाबा चौक से डीडी चौक तक मार्ग चौड़ीकरण हेतु 1.68 करोड़ , विधानसभा क्षेत्र यमकेश्वर के अन्तर्गत मस्टखाल – उतिण्डा मार्ग के बन्दीला मार्ग से भरग्वाड़ी – दनिक बसाडी होते हुए कफोल मोटर मार्ग निर्माण हेतु 1.24 करोड़ , विधानसभा क्षेत्र हल्द्वानी में नगर निगम काठगोदाम – हल्द्वानी क्षेत्र के अंतर्गत संपर्क मार्गों के निर्माण हेतु 42.57 लाख , विधानसभा क्षेत्र नरेन्द्रनगर में मुन्नाखाल – किरौंड – बांठ मोटर मार्ग के नव निर्माण हेतु 40.49 लाख , विधानसभा क्षेत्र यमकेश्वर के विकासखण्ड दुगड्डा में मंज्याडी – लड़ोली – कफल्डी पाली मोटर मार्ग के निर्माण हेतु 96.98 लाख , विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर में थात से बैट मोटर मार्ग के नवनिर्माण हेतु 29.24 लाख और विधानसभा क्षेत्र थराली के विकासखण्ड देवाल में कलपट्आ से ग्वीला मोटर मार्ग निर्माण हेतु 18.80 लाख की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पाकिस्तान में बस धमाके में 9 चीनी नागरिकों सहित 13 की मौत, चीन ने की जांच की मांग

Next Story

दानिश से दिनेश बन की फेसबुक पर दोस्ती, जबरन निकाह के बाद किया शारीरिक और मानसिक शोषण

Latest from हरे कृष्णा