रूद्रप्रयाग: ऑपरेशन मर्यादा” के तहत उत्तराखंड पुलिस ने रूद्रप्रयाग जिले में धार्मिक स्थलों व गंगा घाटों में हुड़दंग व नशाखोरी करने वालों करीब दर्जन भर लोगों के खिलाफ कार्यवाही की है।
चौकी घोलतीर पुलिस द्वारा अलकनंदा नदी किनारे सड़क पर खुले स्थान में शराब पीने वाले 03 व्यक्तियों का उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया गया है।
कोतवाली रूद्रप्रयाग पुलिस द्वारा अलकनंदा-मन्दाकिनी संगम, बस अड्डा, तूना-बौंठा मार्ग, जवाड़ी बाई पास मार्ग आदि स्थानों पर भ्रमण किया गया तथा जवाड़ी बाई पास मार्ग पर पर शराब के नशे में हुड़दंग कर रहे 04 व्यक्तियों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान की कार्रवाई की गई।
थाना अगस्त्यमुनि पुलिस द्वारा तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि क्षेत्रों में नदी किनारे गंदगी फैलाने वाले लोगो के विरुद्ध अभियान चलाते हुए 06 व्यक्तियों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान की कार्यवाही की गई।
गौरतलब है कि पिछले दिनों पुलिस ने हिदायत देते हुए कहा था कि आप पर्यटक हो या स्थानीय व्यक्ति, यदि आपके द्वारा रुद्रप्रयाग जिले के अंतर्गत आने वाली अलकनंदा या मंदाकिनी या अन्य नदियों के संगम या अन्य नदियों के किनारे, धार्मिक स्थलों या किसी भी सार्वजनिक स्थान इत्यादि, राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पर शराब पीने, गन्दगी फैलाने का प्रयास, किसी भी प्रकार का हुड़दंग मचाने का प्रयास किया तो रुद्रप्रयाग जनपद की पुलिस द्वारा ऐसे लोगों के विरुद्ध अवश्य ही कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस ने सभी से अपील भी की थी जिसमें कहा गया था कोई भी ऐसा कृत्य ना करें, जिससे ऐसे धार्मिक स्थल तो गंदे होंगे ही स्वयं ऐसे कृत्य करने वाले की स्वयं की प्रतिष्ठा भी खराब हो।