उत्तराखंड: सिखों ने अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप को सुरक्षित भारत पहुंचाए जाने पर PM मोदी का जताया आभार

देहरादून: अफ़ग़ानिस्तान संकट के बीच सिखों के पवित्र ग्रंथ गुरुग्रंथ साहिब के स्वरूपों की भारत वापसी पर उत्तराखंड के सिख समाज ने मोदी सरकार का आभार प्रकट किया है।

आज विधानसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून स्थित गुरूद्वारों से जुड़े पदाधिकारियों ने भेंट की। उन्होंने अफगानिस्तान से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप को सुरक्षित भारत पहुंचाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अफगानिस्तान से भारतीयों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जा रही है। उत्तराखण्ड के लोगों को वहां से सुरक्षित लाने के लिए राज्य सरकार विदेश मंत्रालय के सम्पर्क में है। बहुत से लोग वापस लाए जा चुके हैं।

सकुशल वापसी के लिये सरकार निरंतर प्रयासरत

गौरतलब है कि अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद देश में उत्पन्न संकट के बीच कई उत्तराखंड वासी भी घर वापसी कर चुके हैं। इसी क्रम में 24 अगस्त को कैंप कार्यालय स्थित जनता मिलन हॉल में अफगानिस्तान से सकुशल लौटे 56 उत्तराखण्ड वासियों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा था कि सरकार अफगानिस्तान से प्रदेशवासियों की सकुशल वापसी के लिये निरंतर प्रयासरत है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर एवं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि था ये सब प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण संभव हो पाया।

400 से अधिक लोगों की उत्तराखण्ड वापसी

मुख्यमंत्री धामी ने कहा था कि उत्तराखण्ड के लोगों को दिल्ली से उनके घरों तक वापस लाने के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए स्थानिक आयुक्त को भी निर्देश दिए हैं। अभी तक 400 से अधिक लोगों की उत्तराखण्ड वापसी हो चुकी है। उन्होंने कहा था कि उत्तराखण्ड लौटे लोगों के स्वास्थ्य एवं स्वरोजगार की समस्याओं के समाधान का भी रास्ता तलाशा जाएगा।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

जबलपुर: हिस्ट्री शीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक NSA में गिरफ्तार, घर से 15 चाकू समेत विदेशी राइफल बरामद

Next Story

मुजफ्फरनगर: तंत्र मंत्र करके पैसे ठग रहा था पीर, पकड़ने गई पुलिस पर किया हमला, आरोपी फरार

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…