देहरादून: चारधाम तीर्थ पुरोहितों के विरोध के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवस्थानम बोर्ड की व्यवस्था में सकारात्मक परिवर्तन करने की घोषणा की है।
उत्तर काशी में आपदा प्रभावितों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर ने चार धाम देवस्थानम बोर्ड पर बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सभी से हमने विचार विमर्श किया है इसके उपरांत हमारी सरकार सकारात्मक परिवर्तन, संशोधन के पक्ष में है। अतः इस अधिनियम से हुई व्यवस्था परिवर्तन से हितधारकों पर हुए परिणामों का आंकलन करने व व्यवस्था विचलन के विधिक परिणामों के आंकलन हेतु एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री धामी ने यह भी कहा कि समिति की संस्तुति के आधार पर चार धाम देवस्थानम बोर्ड की व्यवस्था के संबंध में अग्रिम निर्णय लिया जाएगा।
चार धाम से जुड़े एक और फैसले में मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि कोविड-19 से प्रभावित पर्यटन सेक्टर और चार धाम यात्रा से संबंधित गतिविधियों से जुड़े लोगों के लिए उत्तराखण्ड सरकार द्वारा लगभग 200 करोड़ रुपए का राहत पैकेज लाया जा रहा है। इससे लगभग 01 लाख 63 हजार लाभार्थी / परिवार लाभान्वित होंगे।
गौरतलब है कि उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी के दौरे के विरोध में तीर्थ पुरोहितों ने केदारनाथ मंदिर पहुंचकर देवस्थानम बोर्ड हटाने की मांग की। पुरोहित नवीन शुक्ला कहते हैं, “हम 2 साल से विरोध कर रहे हैं। बोर्ड को हटाए जाने तक हमारा विरोध जारी रहेगा। हम सीएम के दौरे का विरोध करेंगे।”