फलाना दिखाना आज से आपको पत्रकार बनने व दुनिया को आपकी खबरों से रूबरू कराने का एक मौका दे रहा है। आपकी द्वारा दी गई खबर को हम आपके नाम से प्रकाशित करेंगे और बार बार अच्छी खबरे लिखने पर हमारे एडिटर आपको फलाना दिखाना के लेखक के रूप में रख भी सकते है।
क्या है फलाना दिखाना में खबर भेजने के फायदे?
फलाना दिखाना आज मुख्य धारा की मीडिया से हट कर ऐसी खबरे परोस रहा है जिसको हमारा मीडिया नकारता आया है। आप अपनी खबरों के माध्यम से फलाना दिखाना के 2 मिलियन(20 लाख) से अधिक पाठको तक पहुंच सकते है। खबरे आपके नाम से प्रकशित होंगी और खबर के आखिर में आपके बारे में दो शब्द भी लिखे जायेंगे जो आपको प्रसिद्ध भी कर सकती है।
फलाना दिखाना में कैसी खबरे भेजनी है?
- फलाना दिखाना में रोज मर्रा की खबरे भेजने से परहेज करे क्यूंकि उन्हें हम देख कर कूड़ेदान माने की डिलीट कर देते है।
- फलाना दिखाना सिर्फ ऐसी खबरे छापता है जो समाज के हित से जुडी हो, किसी भी प्रकार के जहर घोलने से बचे।
- खबरों के छपने के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए एक बार फलाना दिखाना की खबरों का मुयाना अच्छे से कर ले फिर उसी आधार पर खबरे भेजे।
- हमारे पाठक मुख्य धारा की मीडिया के पाठको के इतर काफी सचेत, जागरूक व उलटे प्रश्न दागने वाले माने जाते है इसलिए खबरों की प्रमाणिकता के लिए सोर्स जरूर चस्पा करके मेल करे।
- किसी विषय पर आर्टिकल लिखने के लिए शब्दों का ज्ञान 800 से 1200 तक सिमित रखे इससे अधिक जाने पर छपने की गुंजाइस घट जाएगी।
खबरे भेजते समय रखे इनका ध्यान
हम बिना नाम पते की खबरे नहीं छापते है इसलिए मेल में दो लाइन में अपना नाम व अपने बारे में जरूर लिखकर भेजे साथ ही गांव देहात का पता अवश्य भेजे। आर्टिकल भेजने वाले लेखक भी नाम व पता जरूर भेजे।
खबरे भेजने के तीन दिन के भीतर अगर आपको रिप्लाई नहीं मिलता है तो मान लीजियेगा हमें आपकी खबर में कोई रूचि नहीं है। अधिक खबरों का भंडार हो जाने से हम सिर्फ छपने लायक खबरों के लेखकों से संपर्क साधते है।
खबरों को यहाँ मेल करे: falanaeditor@gmail.com
[…] फलाना दिखाना को भेजिए अपनी खबरे, करेंग… […]
Bahut umdaa aur ultimate news
ek gumsuda patni k tlash me dar ghar ghar btkra pati polic me fir karne k bad nahi lga surag