रामनगरी अयोध्या में ‘सीता रसोई’ शुरू करेगी योगी सरकार, ग़रीब, असहायों को मिलेगा भोजन

अयोध्या: उत्तर प्रदेश सरकार रामनगरी अयोध्या में माता सीता के नाम से रसोई की शुरुआत करेगी।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ऐसे बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए भी सुरक्षित स्थान बना रही है, जो गरीब अथवा निराश्रित हैं। इन बच्चों के लिए योगी सरकार रामनगरी में एक वात्सल्य क्षेत्र विकसित करने जा रही है।

इस केंद्र का नाम भगवान राम की माता कौशल्या के नाम पर होगा। यहां बच्चों के लिए भोजन, शिक्षा, आवास सहित वह सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जिसका उपयोग उनके जीवन के सर्वांगीण विकास में आवश्यक है। कौशल्या वात्सल्य क्षेत्र के लिए रामनगरी में जमीन की तलाश शुरू हो गई है। वात्सल्य केंद्र के स्वरूप का निर्धारण किया जा रहा है।

कौशल्या वात्सल्य क्षेत्र के अतिरिक्त दूसरी योजना श्रद्धालुओं की सेवा से जुड़ी है। रामलला का दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु मंदिर के निकट ही शुद्ध आहार पा सकेंगे। इसके लिए रामजन्मभूमि के निकट ही सीता रसोई की स्थापना होगी।

सीता रसोई में महज पांच रुपये में लोग भर पेट भोजन कर सकेंगे। जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर इन दोनों योजनाओं को साकार करने की जिम्मेदारी नगर आयुक्त विशाल सिंह निभाएंगे। उन्होंने बताया कि दोनों ही योजनाओं को साकार करने के लिए भूमि की तलाश चल रही है। सीता रसोई की स्थापना राममंदिर के पास किया जाना अभी तक प्रस्तावित है।

सीता रसोई की व्यवस्था संभालने के लिए झारखंड के एक समाजसेवी से संपर्क साधा गया है। आगामी 29 नवंबर को समाजसेवी के साथ बैठक भी प्रस्तावित है। सकारात्मक परिणाम सामने आते ही सीता रसोई के संचालन की गतिविधि को आगे बढ़ाया जाएगा।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बंधुआ मजदुर बनाये बच्चों की मजदूरी मांगने पर मुस्लिम दबंगो ने गर्भवती दलित महिला को पीटा, गिरा गर्भ

Next Story

अमेरिका ने 26/11 हमले के जिम्मेदार 6 पाक आतंकियों पर $5 मिलियन का ईनाम रखा

Latest from राम राज्य

पटाखे फोड़ने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिन्दू युवक के साथ की मारपीट, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार, वीडियो वायरल

हाथरस- उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले में दीपावली के मौके पर आतिशबाजी कर रहें हिन्दू युवक के…

दलितों के घर जाकर देवी-देवताओं की मूर्ति निकाली, पोस्टर फाड़े, शिकायत करने पर दी एससी एसटी एक्ट की धमकी

हाथरस- उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले में तथाकथित अंबेडकर वादियों के द्वारा दलितों के घर जाकर हिन्दू…

हिंदू त्यौहार को मिली अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि, दुर्गा पूजा यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल

नई दिल्ली: भारत के त्यौहार दुर्गा पूजा को अब अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हो चुकी है। संयुक्त…