अयोध्या: उत्तर प्रदेश सरकार रामनगरी अयोध्या में माता सीता के नाम से रसोई की शुरुआत करेगी।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ऐसे बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए भी सुरक्षित स्थान बना रही है, जो गरीब अथवा निराश्रित हैं। इन बच्चों के लिए योगी सरकार रामनगरी में एक वात्सल्य क्षेत्र विकसित करने जा रही है।
इस केंद्र का नाम भगवान राम की माता कौशल्या के नाम पर होगा। यहां बच्चों के लिए भोजन, शिक्षा, आवास सहित वह सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जिसका उपयोग उनके जीवन के सर्वांगीण विकास में आवश्यक है। कौशल्या वात्सल्य क्षेत्र के लिए रामनगरी में जमीन की तलाश शुरू हो गई है। वात्सल्य केंद्र के स्वरूप का निर्धारण किया जा रहा है।
कौशल्या वात्सल्य क्षेत्र के अतिरिक्त दूसरी योजना श्रद्धालुओं की सेवा से जुड़ी है। रामलला का दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु मंदिर के निकट ही शुद्ध आहार पा सकेंगे। इसके लिए रामजन्मभूमि के निकट ही सीता रसोई की स्थापना होगी।
सीता रसोई में महज पांच रुपये में लोग भर पेट भोजन कर सकेंगे। जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर इन दोनों योजनाओं को साकार करने की जिम्मेदारी नगर आयुक्त विशाल सिंह निभाएंगे। उन्होंने बताया कि दोनों ही योजनाओं को साकार करने के लिए भूमि की तलाश चल रही है। सीता रसोई की स्थापना राममंदिर के पास किया जाना अभी तक प्रस्तावित है।
सीता रसोई की व्यवस्था संभालने के लिए झारखंड के एक समाजसेवी से संपर्क साधा गया है। आगामी 29 नवंबर को समाजसेवी के साथ बैठक भी प्रस्तावित है। सकारात्मक परिणाम सामने आते ही सीता रसोई के संचालन की गतिविधि को आगे बढ़ाया जाएगा।