/

अतीक अहमद के कुल 4 प्रतिष्ठान गिरवाने वाले SSP अभिषेक दीक्षित को योगी सरकार ने किया निलंबित, उठे सवाल

लखनऊ: प्रयागराज में तैनात SSP अभिषेक दीक्षित को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद तत्काल निलंबित कर दिया गया है। यूपी सरकार ने उन्हें अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था में शिथिलता एवं भ्रष्टाचार के बढ़ते प्रकोप का कारण बता कर निलंबन पकड़ा दिया है।

गृह विभाग के प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बताया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित पर शासन के आदेशों का पालन न करने का आरोप भी है।

साथ ही दीक्षित जी पर अपने कार्यकाल में भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा दिए जाने का आरोप लगाया गया है। वहीं सरकार द्वारा इतने बड़े अधिकारी के निलंबन के पीछे कोरोना महामारी के आदेशों को सही से पालन न कराने का आरोप भी मढ़ा गया है।

आपको बता दें कि SSP अभिषेक दीक्षित जी ने ही कार्यवाई करते हुए बाहुबली अतीक अहमद का आलीशान घर जेसीबी लगवाकर गिरवा दिया था।

SSP द्वारा अतीक अहमद के कुल 4 प्रतिष्ठान गिरवाए गए थे। जिसके कुछ दिनों बाद ही कोरोना महामारी व शासन के आदेशों का हवाला देते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया।

ज्ञात होकि अभिषेक दीक्षित जी तमिलनाडु कैडर वर्ष 2006 के IPS है जिन्हे उत्तर प्रदेश में पोस्टिंग मिली हुई थी। उनकी प्रयागराज पोस्टिंग के बाद से ही ट्वीटर पर वह बेहद लोकप्रिय हो गए थे।

जनता कर्फ्यू के दौरान शंख बजाते दिखे थे अभिषेक दीक्षित जी

पीएम के आह्वान पर SSP अभिषेक दीक्षित जी पीलीभीत में DM के साथ शंख बजाते चलते दिख रहे थे। जिसको लेकर विपक्षियों ने SSP को खूब घेरा भी था। SSP अभिषेक दीक्षित अपनी गौ सेवा व मानवता के लिए भी जाने जाते है।


एकाएक एक ब्राह्मण IPS को यु सस्पेंड करना एक बार फिर योगी सरकार पर विपक्षियों द्वारा सवाल खड़ा करने का मौका देगा।

More Details Awaited…


Donate to Falana Dikhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’

                                                        
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘कंगना रनौत को थोड़ा सा भी छेड़ा तो छोड़ेंगे नहीं’- करणी सेना की शिवसेना को चेतावनी

Next Story

भीमा कोरेगांव में दलित दंगे कराने वाले तीनो आरोपियों को मिली थी बम लगाकर उड़ाने की ट्रेनिंग, उच्च जाति के खिलाफ भड़काया था

Latest from नेतागिरी

इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान: हिंदुत्व को बताया ‘बीमारी’, जय श्री राम के नारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित…