लम्बे लोगों को कैंसर का खतरा!

वाशिंगटन (अमेरिका):- अपनी पर्सनालिटी को अच्छा बनाने के लिए सभी को अच्छी हाइट की चाह होती है, लेकिन ये बात तो सबको पता है की कोई भी चीज के अपने फायदे और नुक्सान होते है,इसी तरह से लम्बी हाइट जितना कुछ देती है उतनी ही खतरनाक भी पायी जाती है।जी हां ! एक अच्छी लम्बाई आपको कैंसर रोगी बना सकती है।

यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया के विज्ञान प्रोफेसर लियोनार्ड नने ने कैंसर के खतरे पर अध्ययन किया और उन्होंने इसको कद से भी जोड़ कर बताया,कैंसर पीड़ितों पर रिसर्च करने के बाद जो भी डाटा निकला उसमे 10,000 पुरुष और 10,000 महिलाएं  थी।

स्टडी के मुताबिक पता चला है की,जो व्यक्ति लम्बा होता है उसमे कोशिकाएं भी ज्यादा होती हैं।

औसत लम्बाई से अगर 4 inch ज्यादा लम्बाई हो जाती है तो कैंसर होने का खतरा 16फीसदी तक बढ़ जाता है,क्योकि कोशिकाएं भी ज्यादा हो जाती है, इससे कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है ।

स्टडी के हिसाब से पुरुषो की औसत लम्बाई को 5 फ़ीट 9  inch माना गया है,और महिलाओं की 5 फ़ीट 4 इंच मानी गयी है।

शोधकर्ताओं ने बताया है की Igf1 (insulin -like growth factor1) लम्बे लोगो में ज्यादा पाया जाता है, जिससे लम्बे लोगो में कोशिकाओं के विभाजन की प्रक्रिया तेज़ रहती है,अगर कोशिकाएं ऐसे ही अपना नियंत्रण खो देती है तो वह tumour  में बदल जाती है।

आखिर क्या है IGF-1 ? 

Igf-1 जिसे सोमैटोमेडिन सी भी कहा जाता है।यह एक प्रोटीन है जो मनुष्यों में आईजीएफ 1 जीन द्वारा एन्कोड किया जाता है।

महिलओ को है ज्यादा खतरा !

स्टडी में बताया गया है की लम्बी महिलाओ को कैंसर होने का खतरा 12 फीसदी देखने को मिला,और पुरषो को 9 फीसदी तक का खतरा है।

लेकिन,हम आपको बता देते है की इससे ज्यादा खतरनाक कैंसर आपके ख़राब जीवनशैली से होता है धूम्रपान सेवा,अगर आप रोज़ धूम्रपान का सेवन करते है,तो आपकी जिंदगी संकट में है ,और इसी तरह से मोटापे वाले व्यक्ति भी अपना ध्यान दे क्योकि मोटापा बढ़ने से भी कोशिकाओं में वृद्धि होती है और वो आपको कैंसर पीड़ित बना सकती है।

.

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

एमपी चुनाव में उतरेंगे देवकीनंदन ठाकुर, एलान 29 अक्टूबर को

Next Story

दिल्ली विश्वविद्यालय में मनाया जायेगा सतर्कता जागरूकता सप्ताह

Latest from स्पेशल

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी से अधिक आरक्षण को बताया असंवैधानिक

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने शिक्षण संस्थानों में 50% से अधिक आरक्षण को असंवैधानिक बताया है, हाईकोर्ट…