J&K: लश्कर के 2 आतंकी सहयोगी अशरफ व मुर्सलीन गिरफ्तार, सोशल मीडिया के जरिए जुड़े थे पाकिस्तान से

बडगाम: 02 लश्कर आतंकवादी सहयोगी जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में में गिरफ्तार किए गए हैं जिनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री/गोला बारूद बरामद हुआ है।

14 जुलाई को रेलवे पुल मोहनपोरा पर संयुक्त नाका चेकिंग के दौरान बडगाम में पुलिस ने 53 राष्ट्रीय राफल्स के साथ प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 02 आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री और जीवित गोला-बारूद बरामद किया।

आतंकी सहयोगियों की पहचान मोहम्मद अशरफ शकसाज निवासी क्रालनार कलशीपोरा और मुर्सलीन मकबूल भट निवासी शमसाबाद बडगाम के रूप में हुई है।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आतंकवादी सहयोगी बडगाम के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के आतंकवादियों को हथियार और गोला-बारूद के परिवहन सहित आश्रय, रसद और अन्य सामग्री सहायता प्रदान कर रहे थे।

गिरफ्तार आतंकवादी सहयोगी विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से पाक के आतंकी कमांडरों के संपर्क में थे और कश्मीर में लश्कर ए तैयबा के स्वयंभू आतंकी कमांडरों के लगातार संपर्क में थे।

गिरफ्तार आतंकवादी सहयोगियों के कब्जे से प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर के पोस्टर और 30 राउंड एके-47 और 07 राउंड चीनी पिस्तौल सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।

तदनुसार, पुलिस स्टेशन बडगाम में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला प्राथमिकी संख्या 207/2021 दर्ज किया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

PM मोदी का कल वाराणसी दौरा, विशेष कन्वेंशन सेंटर ‘रुद्राक्ष का भी करेंगे उद्घाटन

Next Story

शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन ने UN संस्था को लिखा पत्र- ‘हटाई जाएं कुरान की 26 विवादित आयतें’

Latest from देश विदेश - क्राइम

भीम आर्मी नेता की सवर्णों को घर में घुसकर मारने की धमकी, कहा 6000 साल का लेंगे बदला, पुलिस बनी रही तमाशबीन

सहारनपुर: पुलिस लाइन देवबंद थाना क्षेत्र के मकबरा गांव में एक ब्राह्मण परिवार पर जानलेवा हमला…