अयोध्या (UP): राम मंदिर भूमिपूजन पर राम भक्तों को महाप्रसाद बंटवारा भी शुरू हो गया है।
अयोध्या में राममंदिर के भूमिपूजन के बाद अब देशभर के राम भक्तों पूजा का महाप्रसाद बंटना आरम्भ हो चुका है। स्टील के टिफ़िन में भगवान राम के महाप्रसाद के रूप में लड्डू बाँटे जाने की योजना थी। जानकारी के मुताबिक अंश श्री राम जन्मभूमि मंदिर भूमि पूजन से पहला प्रसाद उत्तर प्रदेश के महावीर के दलित परिवार में गया है।
जैसे ही प्रसाद दलित परिवार के घर पहुंचा तो परिवार ने काफी उत्साह व प्रसन्नता व्यक्त की। जबकि महावीर की बेटी ने कहा कि “माननीय योगी जी ने प्रसाद हमारे घर पहुंच वाया है, राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, नींव भरी जा रही है, हमें बहुत खुशी है।”
इस दलित परिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुफ्त में एक घर भी मिल चुका है।
गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास समारोह से पहले मणि राम दास छावनी में लड्डू बनाए गए थे। महाप्रसाद की तैयारी को लेकर एक कार्यकर्ता ने कहा था कि “कुल 1,11,000 लड्डू 5 अगस्त को प्रसाद के लिए तैयार किए जाएंगे।”
वहीं योजना के तहत जब पीएम मोदी 5 अगस्त को राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे उसी दिन अयोध्या स्थित देवराहा बाबा के आश्रम की तरफ़ से 8000 डब्बे बांटे जाएंगे।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’