CAA के बीच बोले हरियाणा CM- ‘खाएं यहां का गाएं पाकिस्तान का, ये अब बिल्कुल न चलेगा’

नईदिली : CAA विवाद के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर नें पाक परस्त लोगों को निशाना बनाते हुए टिप्पणी कर दी है।
देश में CAA पर राजनीति अभी भी ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही है, समर्थन या विरोध कई जगहों पर मार्च व रैली निकाली जा रही हैं।

इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर नें अपने एक बयान में कहा “खाएं यहां का और गुणगान करें पाक का, ये अब बिल्कुल नहीं चलेगा।”

इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा “नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध करने वालों का चैप्टर बंद हो चुका है। कांग्रेस के कुछ नेताओं ने भी CAA को समर्थन दिया था, लेकिन पार्टी लाइन के कारण वे चुप हैं। नागरिकता संशोधन कानून, नागरिकता देने का कानून है नागरिकता छीनने का नहीं।”

इसके अलावा खट्टर नें CAA को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाए गए कदम को देशहित में व साहसिक बताते हुए नागरिकों को जागरूक करने के लिए बीते 15 जनवरी को पानीपत में CAA जन जागरण कार्यक्रम को संबोधित किया व जन समर्थन प्रदर्शन में सम्मिलित हुए।
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘उठो अनारकली, शाहीन बाग़ में लेटो 700 रुपए मिल रहे हैं’- BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया नें किया ट्वीट

Next Story

ऑस्ट्रेलियाई विश्विद्यालय का शोध- ‘गायें सबसे विशेष पशु, आपस में करती हैं बातें’

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…