राहुल- ‘पुलवामा हमले से फ़ायदा किसे हुआ’, लोगों ने दागे सवाल- राजीव की हत्या से किसे फायदा हुआ

नईदिल्ली : पुलवामा हमले पर प्रश्न उठाके राहुल गांधी को अब लोगों का करारा जवाब सुनना पड़ रहा है।

आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी नें 1 साल पहले पुलवामा हमले में शहीद हुए हमारे 40 CRPF ज़बानों को याद करते हुए भाजपा सरकार पर तीन सवाल किए।

राहुल गांधी नें जी तीन सवाल खड़े किए वो ये थे

1. हमले से सबसे ज्यादा किसे फायदा हुआ ?

 2. हमले में जांच का परिणाम क्या है ?

3. बीजेपी सरकार में से किसे अब तक सुरक्षा चूकों के लिए जिम्मेदार ठहराया गया जिसके कारण हमला हुआ ?

राहुल गांधी के इस सवाल से लोग खफा हो गए। लोगों ने शहीदों के अपमान का आरोप भी लगाया।

राहुल के इस प्रश्न पर लोगों नें उनके ही परिवार में मारे गए उनकी दादी इंदिरा गांधी व पिता राजीव गांधी को लेकर पलटवार किया।

पत्रकार आर जगन्नाथन नें राहुल गांधी के जवाब में लिखा कि “शायद आपको पूछना चाहिए कि आपकी दादी की हत्या से किसको फायदा हुआ ? वह सुरक्षा चूक क्या थी जिसके कारण उनकी मृत्यु अपने ही सुरक्षाकर्मियों के हाथों हुई ? आपकी दादी की हत्या के लिए आपकी पार्टी कांग्रेस और सरकार में किसे जिम्मेदार ठहराया गया है ?”

इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता प्रशांत पटेल नें कहा कि “राजीव गांधी, राजेश पायलट और माधवराव सिंधिया इत्यादि की हत्या से किसको सबसे अधिक फायदा हुआ ?”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

BJP आरक्षण ख़त्म करे तो बंद हो जाएगी बंटवारे की राजनीति- बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी

Next Story

MP में बंटी कांग्रेस ! सिंधिया को कमलनाथ की चुनौती- ‘उतर जाओ सड़कों पर’

Latest from Uncategorized

राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: ‘भंगी’, ‘नीच’, ‘भिखारी’ जैसे शब्द जातिसूचक नहीं, SC/ST एक्ट के आरोप खारिज

जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट ने 2011 के एक मामले में अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 (SC/ST…