कोरोना- मुस्लिम देशों से आएंगे 26 हजार भारतीय, मुंबई में बनाए गए सेंटर !!

मुंबई : खाड़ी देशों से आने वाले 26 हजार भारतीयों के क्वारंटाईन के लिए मुंबई में तैयारी की गई है।

दुनिया भर में कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस के खिलाफ भारत डंटकर मुकाबले की तैयारी में है। इसी कड़ी में खाड़ी के मुस्लिम देशों से आने वाले 26 हजार भारतीय, मुंबई में रखे जाएंगे।

वहीं दुबई से आने वाले महाराष्ट्र के 15 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इसको देखते हुए मुंबई नगर निगम (BMC) ने अपने इंजीनियरों के लिए पोवई में बनाए गए एक नए ट्रेनिंग सेंटर को क्वारंटाइन सेंटर में बदलाव कर दिया है।

यूएई, ओमान, कुवैत और कतर जैसे खाड़ी देशों से 26 हजार भारतीयों का आने की संभावना है। आने वाले लोगों में बताया गया है कि ये सभी भारतीय मध्य पूर्व के देशों में बड़ी-बड़ी नौकरियां करते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक ये लोग 19 से 31 मार्च तक फ्लाइट्स मुंबई एयरपोर्ट पर ही उतरेंगे। एयरपोर्ट से इन्हें क्वारंटाइन सेंटर्स भेजा जाएगा जिसकी तैयारी व्यापक पैमाने पर हो रही है।

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 170 पार कर गई है। वहीं, महाराष्ट्र में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 45 मरीज मिले हैं। ग्रसित लोगों में अब तक 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कोरोना- ‘लंदन में जांच नहीं की गई, पर भारत में मोदी सरकार की तैयारियां शानदार’- सोनम कपूर

Next Story

दिल्ली के जहांगीरपुरी में CAA विरोधी धरना के आयोजक व उसकी बहन को हुआ कोरोना !

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…