ब्राजीली राष्ट्रपति नें कोरोना संकट में हिंदू धर्म को किया याद, कहा- ‘HCQ दवा हनुमान की संजीवनी बूटी’

ब्राजीलिया : भारत में उत्पादित कोरोना के लिए कारगर HCQ दवा को राष्ट्रपति वॉल्सनरो नें संजीवनी बूटी कहा है।

दुनिया कोरोना नामक भयंकर महामारी से जूझ रही है। महामारी इतनी खतरनाक कि विकसित देशों व अमेरिका जैसी दुनिया की बड़ी शक्तियों ने इसके सामने घुटने टेक दिए। इधर भारत महामारी में विश्व के लिए प्राणरक्षक बना हुआ है। क्यों कि कोरोना के लिए ‘गेमचेंजर’ बताई जा रही दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन (HCQ) का भारत सबसे बड़ा उत्पादक देश है।

यहाँ तक कि इस दवा को अब ब्राजील नें ‘संजीवनी बूटी’ कहा है। दरअसल ब्राजील के राष्‍ट्रपति जैर बोल्‍सोनारो ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में उन्‍हें दवा सप्लाई करने के लिए धन्‍यवाद दिया है।

ब्राजीलियन राष्‍ट्रपति जैर ने अपने आभार पत्र में हिंदू धर्म ग्रन्थ रामायण के प्रसंग का ज़िक्र किया। उन्होंने पत्र में कहा कि “जैसे हनुमान जी ने संजीवन बूटी लाकर भगवान राम के भाई लक्ष्‍मण के प्राण बचाए थे; उसी प्रकार भारत और ब्राजील सभी लोगों के लिए आशीर्वाद लेकर इस वैश्विक संकट (कोरोना) को दूर करेंगे।”

【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

दूरदर्शन पर रामायण के बाद अब रेडियो प्रसारित करेगा करेगा रामचरितमानस का पाठ!

Next Story

9 बजे 9 मिनट: ‘ब्राह्मणों में प्राचीन काल से रहा है प्रतिदिन दिया-संध्या का विधान’- तेलुगू एक्ट्रेस अंजली द्विवेदी

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…