जानते हैं- रामायण देखने के बाद लोग उज्जैन में ‘सुषेण वैद्य’ के घर दवा कराने जाने लगे थे !

उज्जैन (MP) : रामायण के सुषेण वैद्य यानी रमेश चौरसिया के बारे में बहुत रोचक किस्सा है।

दूरदर्शन पर रामायण का प्रसारण हो रहा है और वर्तमान में लक्ष्मण मूर्च्छा वाला प्रसंग चल रहा है। इसी दौरान लक्ष्मण को जीवनदान देने वाले लंकापति रावण के राजवैद्य सुषेण वैद्य की चर्चा हर कोई कर रहा है। सुषेण वैद्य की लोग सोशल मीडिया पर भी जमकर तारीफ कर रहे हैं जिस तरह से उन्होंने संकट में सही या गलत का विचार किए बिना मानवता की सेवा की।

सुषेण वैद्य के रोल के बारे में बात करें तो उनका असली नाम रमेश चौरसिया है। वो मध्य प्रदेश के उज्जैन के रहने वाले थे। उनके बारे में बताया जाता है कि उज्जैन में ही रेलवे स्टेशन पर वो अपनी पान की एक छोटी सी दुकान चलाया करते थे। रामायण में रोल के बाद उन्होंने अपनी फोटो फ्रेम कराकर अपनी दुकान पर लगवा दी थी। और जब लोग उनकी दुकान पर आते तो उस तस्वीर को देखते व रामायण के बारे में पूछा करते थे।

Sushen Vaidya (Ramesh Chaurasia) Shop in Ujjain

रामानन्द सागर की रामायण में वैद्य के रोल के बाद रमेश चौरसिया को काफी जान पहचान मिली, दूर-दूर से लोग उनसे मिलने आने लगे। रोचक बात तो ये है कि रामायण में उन्हें वैद्य देखकर कई बार तो आसपास के लोग उन्हें वास्तविक वैद्य समझ कर कुछ लोग इलाज कराने आ जाया करते थे।

 रोल के बारे में रमेश ने एक इंटरव्यू में बताया था कि रामायण में रावण अरविंद त्रिवेदी से उनकी काफी अच्छी दोस्ती थी। उनके कारण ही रमेश को सुषेण वैद्य को किरदार निभाने का मौका मिला था। रमेश लंबी दाढ़ी और बाल रखा करते थे, उनकी कदकाठी वैद्यराज की तरह ही लगती थी इसलिए रामानंद सागर ने उन्हें ये रोल करने की जिम्मेदारी दी थी।

Sushen Vaidya With Friends

सुषेण वैद्य के बारे में एक और बात बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 27 किलोमीटर दूर चंदखुरी गांव में सुषेन वैद्य का मंदिर भी बना है। जिसमें एक बड़ा पत्थर भी रखा है, ऐसा माना जाता है कि सुषेण वैद्य इसी पत्थर पर बैठा करते थे।

【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी बोले- ‘तबलीगी जमात से भारत ही नहीं पूरा विश्व रहे सावधान’

Next Story

Covid19- योगी सरकार की तैयारियों की रवीश ने भी की तारीफ़, बोले- ‘दूसरे राज्यों की तुलना नहीं’

Latest from चल चित्र

नवनियुक्त पुजारी की फर्जी फोटो वायरल करने के आरोप में कांग्रेस नेता पर FIR दर्ज, गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार

अहमदाबाद- अयोध्या में बन रहें राम मंदिर के नवनियुक्त पुजारी मोहित पाण्डेय की फर्जी और आपत्तिजनक…

टीवी सीरियल पुष्पा इंपाॅसिबल के मेकर्स पर दर्ज Sc-St एक्ट के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई रोक, 15 जनवरी को अगली सुनवाई

नई दिल्ली- सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले टीवी सीरियल “पुष्पा इंपाॅसिबल” के मेकर्स पर दर्ज…

सरकारी स्कूल के शिक्षक ने करवाचौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, विवाद बढ़ता देख मांगी माफी

राजस्थान- उदयपुर के एक सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षक द्वारा करवाचौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं…